सैटल एनकाउंटर! अनुज प्रताप सिंह को STF ने मारा तो समाजवादी पार्टी ने फिर उठा दिया एक नया सवाल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

 Anuj Pratap Singh Encounter
Anuj Pratap Singh Encounter
social share
google news

Anuj Pratap Singh Encounter : सुलतानपुर में ज्वैलरी शॉप में हुए लूट कांड में शामिल मंगेश यादव के एनकाउंटर का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि यूपी एसटीएफ ने एक और आरोपी को ढे़र कर दिया है. सोमवार की सुबह सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल बदमाश अनुज प्रताप सिंह को यूपी STF और पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. अनुज पर 1 लाख रुपये का इनाम था.  वहीं इस एनकाउंटर के बाद समाजवादी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

सपा नेता ने उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी के नेता  उदयवीर सिंह ने कहा कि, 'सवाल एनकाउंटर पर इससे पहले भी उठे हैं. जब से ये 24 का चुनाव हारे हैं तब से पॉलिटिकल मैसेजिंग के लिए ऐसा किया जा रहा है.  जितने भी अपराध के जानकार हैं सब जानते हैं कि किसी भी घटना का मुख्य आरोपी सरेंडर कर देता है तो उसके चेले चपाटे भी उसके साथ सरेंडर कर देते हैं. जब गैंग लीडर सरेंडर कर जेल चला जाता है तो एक दो मुकदमे वाले या तो दूर भाग जाते हैं या गुरु के साथ सरेंडर कर जाते हैं. बीते 20 दिनों से 40 किलोमीटर की रेंज में ये आरोपी मरने के लिए घूम रहे हैं.'

सपा नेता ने आगे कहा कि, 'यह लीपा पोती की घटना है. पुलिस के जानकार बताते हैं कैसी घटनाएं कर परसेप्शन और संदेश मेंटेन किया जाते हैं. परसेप्शन और संदेश ही मेंटेन हो रहा है. लॉ एंड ऑर्डर पर काम नहीं हो रहा है.  इसीलिए योगी सरकार बीते 7 सालों से चिल्ला रही है. अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं. जब यह सरकार 2017 में बनी थी तब बनारस में बड़ी डकैती हुई थी मथुरा में डकैती पड़ी थी तब से डकैती का सिलसिला जारी है. अगर अपराधी भाग गए हैं तो क्यों डकैती पड़ रही हैं?'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं सपा नेता सुनील सिंह यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर को लेकर कहा कि, 'अब योगी जी की पुलिस उत्तरप्रदेश में अकाउंट सैटल एनकाउंटर कर रही है. '

आज सुबह हुआ एनकाउंटर

बता दें कि 24 सितंबर 2024 को सुलतानपुर लूट कांड में शामिल अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर यूपी एसटीएफ की टीम ने कर दिया. एसटीएफ के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि सुल्तानपुर ज्वैलरी शॉप डकैती कांड में शामिल कुछ बदमाश अचलगंज में घूम रहे हैं. इसके बाद एसटीएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही दोनों बदमाश भागने लगे और छिपकर फायरिंग करने लगे. जवाब में पुलिस को भी कार्रवाई करनी पड़ी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT