उपचुनाव को लेकर हलचल तेज...CM योगी ने मंत्रियों के साथ की मीटिंग, प्रत्याशियों को लेकर कह दी बड़ी बात
UP Politics: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में गरमाई हुई है. लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में उम्मीदों के मुताबिक जीत हासिल न कर पाने से बीजेपी नेता अब तक हैरान हैं
ADVERTISEMENT
UP Politics: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में गरमाई हुई है. लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में उम्मीदों के मुताबिक जीत हासिल न कर पाने से बीजेपी नेता अब तक हैरान हैं और इसकी पड़ताल करने में जुटे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव पर भारतीय जनता पार्टी की नजर है. दरअसल यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इन उपचुनावों को काफी अहम माना जा रहा है. वहीं बुधवार को सीएम योगी ने आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर अहम बैठक की, इस बैठक में सीएम, मंत्रियों से चुनाव की तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिया.
उपचुनाव को लेकर यूपी में हलचल तेज
सीएम योगी ने बुधवार को प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उपचुनाव में साफ और जिताऊ प्रत्याशी के चयन को लेकर निर्देश दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक बैठक में सीएम योगी ने कहा कि, ईमानदार और जिताऊ कैंडिडेट पर ही दाव लगाया जाएगा और उसकी साफ छवि और जनता से जुड़ाव प्राथमिकता है. इसके साथ ही पार्टी के संगठन को मजबूत करने, बूथ की कमेटियों पर काम करने के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बेहतर कोऑर्डिनेशन के लिए भी निर्देश दिया गया है. सभी मंत्री अपने-अपनी क्षेत्र में जाकर स्थानीय मुद्दों और कैंडिडेट की असेसमेंट के लिए फीडबैक लेने के लिए कहा गया है.
उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बैठक के बारेमें जानकारी देते हुए बताया कि, 'उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव की सभी 10 सीटों को जीतनी है, इलको लेकर विधानसभा उपचुनाव के बारे में चर्चा की गई.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सभी सीटें जीतने का दाव
वहीं बैठक को लेकर यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि, 'उपचुनाव को लेकर के सरकार के मंत्रियों की बैठक थी. इसमें संगठन के पदाधिकारी नहीं थे, सिर्फ उपचुनाव पर चर्चा हुई. सरकार की जब बैठक होती है तो मुख्यमंत्री की आवास पर सभी पहुंचते हैं, इस बार उपचुनाव एजेंडा था. मुख्यमंत्री ने फीडबैक लिया गया है और आगे जीतने के लक्ष्य के साथ हम लोग इस चुनाव में उतरेंगे.'
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर संजय निषाद ने कहा कि, 'यह इसमें कोई दो राय नहीं की कार्यकर्ता ही सब कुछ है और उसी के लिए पार्टी पूरी की जान लगती है. उपचुनाव में हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. चुनाव में कार्यकर्ता की ताकत पर लड़ेंगे, कोई अनदेखी और अधिकारियों जो अंदर से साइकिल और हाथी पर सवार थे, कमल का चादर ओढ़ चुनाव करवा रहे थे, उनसे भी सतर्क होना है. जिस तरीके से हम रामपुर आजमगढ़ का उपचुनाव जीते वैसे इन 10 सीटों पर हम चुनाव जीतने जा रहे हैं.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT