‘अपने लोगों के आंसू पोछने हैं...संभल को लेकर ये क्या बोले नगीना सांसद चंद्रशेखर
UP News: नगीना लोकसभा सीट से सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का बयान सामने आया है. चंद्रशेखर का कहना है कि वह हर दिन संभल जाने की इजाजत मांग रहे हैं. मगर उनको अभी तक वहां जाने की इजाजत नहीं मिली है.
ADVERTISEMENT
UP News: आज कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी ने संभल जाने की कोशिश की. मगर पुलिस-प्रशासन ने कांग्रेसी नेताओं को गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक लिया. घंटों गाजीपुर बॉर्डर पर सियासी संग्राम चला. मगर प्रशासन ने कांग्रेसी नेताओं को आगे नहीं बढ़ने दिया. इसके बाद राहुल-प्रियंका वापस दिल्ली आ गए और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. अब इसी को लेकर नगीना लोकसभा सीट से सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का बयान सामने आया है.
चंद्रशेखर का कहना है कि वह हर दिन संभल जाने की इजाजत मांग रहे हैं. मगर उनको अभी तक वहां जाने की इजाजत नहीं मिली है. भीम आर्मी चीफ का कहना है कि वह संभल जाकर लोगों का दर्द बांटना चाहते हैं और वहां हुए जुल्म को देश के सामने रखना चाहते हैं.
अपने लोगों के आंसू पोछने हैं- चंद्रशेखर
सांसद चंद्रशेखर ने कहा, वह संभल जाने की परमिशन रोज मांग रहे हैं. मगर उनको अभी तक वहां जाने की परमिशन नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि जिस दिन उनको संभल जाने की परमिशन मिल जाएगी, वह सबसे पहले संभल जाएंगे. वहां जाकर मुझे अपने लोगों के आंसू पोछने हैं और वहां जो जुल्म हुआ है उसे देश के सामने रखना है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘मेरे मन में संभल को लेकर दर्द’
नगीना सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा, मैं पहला शख्स था जिसने संभल जाने की कोशिश की थी. वहां को लेकर मेरे मन में काफी दर्द था. वहां लोगों की जान गई हैं. कई लोगों को गोली लगी थी तो कई लोग घायल हैं. ये सब जानने के बाद मैं संभल जाना चाहता था.
चंद्रशेखर ने आगे कहा,
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT