हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा…मायावती ने बांग्लादेश मामले को लेकर मोदी सरकार से बड़ी मांग की

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Mayawati on Bangladesh Hindu
Mayawati on Bangladesh Hindu
social share
google news

UP News: पड़ोसी देश बांग्लादेश में जब से तख्ता पलट हुआ है और शेख हसीना की सरकार गई है, तभी से लगातार वहां हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं. वहां लगातार हिंदू समेत ईसाई और बौद्ध अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. इसी के साथ हिंदू संतों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. हालात ये हैं कि अब वहां के नेता भी भारत के खिलाफ खूब बयानबाजी करने लगे हैं.

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर भारत में भी लगातार इसको लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है. देश-भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस मामले में सरकार से दखल देने की मांग की है. इसी बीच अब बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है.

बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर क्या बोलीं मायावती?

बता दें कि बसपा चीफ मायावती ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया है और वहां के हालातों पर चिंता जताई है. इसी के साथ बीएसपी सुप्रीमो ने मोदी सरकार से भी इस मामले में दखल देने की मांग की है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए मायावती ने लिखा, पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख़्ता पलट होने के बाद वहां नई सरकार में ख़ासकर हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा व जुल्म-ज्यादती आदि तथा उससे वहाँ बिगड़ते हालात अति-दुखद व चिन्ताजनक. इसको लेकर भारत के लोगों में काफी आक्रोश। सरकार इस पर संसद में वक्तव्य दे व उचित कदम भी उठाए.

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT