सर्वे: लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल की 29 लोकसभा सीटों में से कितना जीतेंगे अखिलेश? यहां जानिए
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए साल 2023 में ही सियासी रणनीति बनने…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए साल 2023 में ही सियासी रणनीति बनने लगी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता मिशन 2024 के लिए नए सियासी समीकरण पर मंथन कर रहे हैं. केंद्र की सत्ता से बीजेपी को हटाने के लिए सारे विपक्षी दलों का गठबंधन ‘INDIA’ ने जोर लगाना शुरु कर दिया है. सत्ता पक्ष बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का दावा कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए तमाम सियासी बिसात बिछा रहा है. पूर्वांचल और अवध में भी राजनीतिक पार्टियों द्वारा मिशन 2024 के लिए सियासी रणनीति बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
इस बीच न्यूज चैनल न्यूज चैनल इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे के ताजे आंकड़ों को देख विपक्ष का टेंशन बढ़ सकता है.
यूपी में किसे मिलेगी कितनी सीट
न्यूज चैनल इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे के अनुसार, NDA इस बार भी अपना सुनहरा प्रदर्शन दोहरा रहा है. सर्वे के अनुसार, NDA गठबंधन 80 में से 73 सीटें जीतते हुए दिख रहा है. इसमें बीजेपी 70, अनुप्रिया पटेल का अपना दल 2, ओपी राजभर का सुभासपा 1 सीट जीत सकता है. वहीं विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में शामिल समाजवादी पार्टी 4, कांग्रेस 2, रालोद 1 सीट जीत सकता है. वहीं इस लोकसभा चुनाव में बसपा का हाथ खाली रहने वाला है. 2019 में 10 सीट जीतने वाली बसपा के इस बार एक भी सांसद नहीं जीतने वाले हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पूर्वांचल में कौन आगे?
इस सर्वे के अनुसार, यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र की 29 लोकसभा सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 28 सीटें, सपा गठबंधन को 1 सीट, बीएसपी और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान जताया गया है.
अवध में किसका पलड़ा भारी?
अवध की 14 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 12 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस को एक से दो सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा, सपा और बसपा को एक भी सीट नहीं मिलने की संभावना जताई गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT