'बृजेश सिंह को बचाने के लिए मुख्तार को मारा गया' अफजाल अंसारी ने छोटे भाई को लेकर ये क्या कह दिया?

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Afzal Ansari News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बयान देने के बाद गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी चर्चा में हैं. वहीं, अपने वायरल बयान के बाद गाजीपुर में पत्रकारों संग बातचीत में माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने एक और प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'हमने ये बयान दिया है कि वे (सीएम योगी) एक अच्छे महंत और पुजारी हो सकते हैं, लेकिन अच्छे मुख्यमंत्री नहीं.' वहीं, अफजाल अंसारी ने एक बार फिर अपने छोटे भाई मुख्तार अंसारी की मौत को हत्या बताया है. उन्होंने कहा है कि 'मुख्तार की हत्या जुडिशियल कस्टडी में की गई है, सरकार और मीडिया तो इसे शुरू से हार्ट अटैक बता रही है, मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, वहीं उसका फैसला होगा.'

मुख्तार की मौत पर अफजाल ने दिया बड़ा बयान

अफजाल अंसारी ने कहा कि 'मुख्तार की मौत सरकार द्वारा प्रयोजित हत्या थी. सरकार की गोद में पल रहे सबसे बड़े माफिया सरगना को बचाने के लिए मुख्तार की हत्या की गई, क्योंकि मुख्तार की गवाही से उस माफिया को सजा मिल जाती.' दरअसल 2001 में मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें मुख्तार के सरकारी गनर समेत तीन की मौत हुई थी. इस मामले में बृजेश सिंह के खिलाफ मुख्तार अंसारी ने मुहम्मदबाद कोतवाली में मामला दर्ज कराया था, जिसमें मुख्तार की गवाही होनी थी. अफजाल अंसारी ने आगे कहा कि मुख्तार की मौत का मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में है और इस सम्बंध में जो भी पक्ष रखना होगा वो कोर्ट में रखेंगे.

 

 

अफजाल अंसारी ने तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद विवाद पर भी मीडिया से बात की और कहा कि 'बालाजी के मंदिर के प्रसाद का ठेका गुजरात की कंपनी को मिल जाए इसके लिए ये सारा प्रचार किया गया. प्रसाद में घी का अंश है, ना कि चर्बी है.' 

अफजाल ने की ये कैसे मांग?

 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अफजाल अंसारी ने गांजा को वैध किए जाने की मांग भी सरकार से कर डाली और कहा कि 'जिस तरह से शराब को वैध किया गया है वैसे ही गांजा को भी वैध कर देना चाहिए. देश मे गांजा लाखों लोग पीते हैं. कुम्भ मेले में एक मालगाड़ी भर गांजा भेजा जाए तो वो खत्म हो जाएगा.

 

 

यूपी उपचुनाव को लेकर अंसारी ये बोले

यूपी के उपचुनावों को लेकर अफजाल अंसारी ने कहा कि 'जनता ऊब चुकी है. उपचुनाव में 10 में से 1 भी सीट जीतना बीजेपी के लिए मुश्किल हो जाएगा. लोकसभा चुनाव में पचासों सीटों पर गणना में गड़बड़ी की गई. 2027 के विधानसभा चुनाव में परिवर्तन होगा और गठबंधन इनको सौ के नीचे कर देगा. हरियाणा में 15 सीट भी इनको नहीं मिल रही हैं. महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. झारखण्ड और बिहार सभी जगह बीजेपी का सफाया होने जा रहा है.'

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT