कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत मामले में पुलिस ने अजय राय को किया तलब, फिर ये हुआ
Ajay Rai News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत के संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय अपना बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार को हुसैनगंज कोतवाली में पहुंचे.
ADVERTISEMENT
Ajay Rai News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत के संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय अपना बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार को हुसैनगंज कोतवाली में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा, सांसद राकेश राठौर, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और निवर्तमान प्रदेश महासचिव प्रभारी संगठन अनिल यादव भी मौजूद रहे. बता दें कि इस दौरान अजय राय ने प्रभात पांडे की मौत मामले में अपना बयान दर्ज कराया और आवश्यक जानकारी प्रदान की. उन्होंने इस मामले में न्याय की मांग की और कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में पीड़ितों के साथ खड़ी है.
आपको बता दें कि यूपी पुलिस ने इस मामले में अजय राय को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद वह आज अपना बयान दर्ज कराने आए. गौरतलब है कि कांग्रेस ने बुधवार को विधानसभा के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाई थी लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक दिया, जिसके बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत हो गई थी.
कौन थे प्रभात पांडे?
युवा कांग्रेस के सचिव रहे प्रभात मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले थे और कंप्यूटर पाठ्यक्रम की पढ़ाई के दौरान लखनऊ में अपने चाचा के साथ रह रहे थे. प्रभात का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया और जब कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय वहां श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना का राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाते हुए कड़ी आपत्ति जताई.
वहीं, राय ने दावा किया कि प्रभात की मौत ‘पुलिस की बर्बरता’ के कारण हुई जबकि पुलिस ने कहा कि उन्हें कांग्रेस कार्यालय से अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT