कमला हारिस, ट्रम्प जीतेस...अमेरिका चुनाव रिजल्ट को राजा भैया ने देसी अंदाज में किया एक्सप्लेन

यूपी तक

ADVERTISEMENT

कुंडा विधायक राजा भैया
कुंडा विधायक राजा भैया
social share
google news

Uttar Pradesh News : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सत्ता के शिखर पर पहुंचते दिख रहे हैं.  अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद देश और दुनियाभर में चर्चा का माहौल है. रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस को हराकर राष्ट्रपति पद की रेस में बाज़ी मारी. वहीं ट्रंप को इस जीत पर प्रतापगढ़ से बाहुबली विधायक राजा भैया ने देसी अवधी अंदाज में बधाई देते हुए दि्खाई दिए. 

ट्रंप की जीत पर राजा भैया का देसी अंदाज

प्रतापगढ़ से बाहुबली विधायक राजा भैया ने देसी अंदाज में  डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि, "कमला हारिस, ट्रम्प जीतेस." राजा भैया ने ट्रंप की जीत को विश्वशांति के लिए एक सकारात्मक कदम बताया और इसे भारत और भारतीयों के लिए शुभ संकेत माना. उन्होंने ट्रंप को भारत की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

पीएम ने भी दी बधाई

बता दें कि ट्रंप के जीत पर उत्तर प्रदेश में भी लोगों को खुशियां मनाते देखा गया. वाराणसी में ट्रंप की जीत पर स्थानीय लोगों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। महिलाएं ट्रंप की तस्वीर हाथ में लेकर संगीत वादन करती दिखीं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर अपना संदेश जारी कर कहा कि वह भारत-अमेरिका के बीच वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती चल रही है. कुल 538 इलेक्टोरल वोट हैं और जीत के लिए 270 वोटों की जरूरत होती है. अब तक 491 इलेक्टोरल वोटों के नतीजे आ गए हैं. ट्रंप अब मैजिक नंबर के करीब पहुंच गए हैं और उन्होंने अब तक 267 वोट हासिल कर लिए हैं, जबकि कमला हैरिस को 214 वोट हासिल हुए हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT