आजमगढ़ जेल में बंद सपा विधायक रमाकांत यादव से मिले अखिलेश, बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को आजमगढ़ जेल में बंद अपनी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव से…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को आजमगढ़ जेल में बंद अपनी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने यूपी तक से खास बातचीत में राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
अखिलेश ने रमाकांत यादव को लेकर कहा कि उनके ऊपर लगातार मुकदमे लग रहे हैं. 20 साल से ज्यादा पुराना मामला हो गया है. सुनने में ये आ रहा है कि उस समय जो उनपर धाराएं लगी थीं, उसे सरकार के इशारे पर बदल दिया गया है और धाराएं बढ़ा दी गईं. 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही बीजेपी को देखते हुए जानबूझकर रमाकांत यादव को जेल भेज दिया गया.
उन्होंने कहा कि रमाकांत यादव से लेकर आजम खान पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं, क्योंकि बीजेपी मिशन 2024 का तैयारी कर रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार साजिश करके झूठे मुकदमे लगाकर लोगों को फंसा रही है, यहां तक कि अगर पत्रकार भी सही सवाल उठाता है तो उसके ऊपर भी कार्रवाई होती है, जिसका उदाहरण मिर्जापुर है. इस तरह की कार्रवाई का जनता जवाब देगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी की हार पर अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी का जनाधार कम नहीं हुआ है. झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने वालों का समय आ गया है और अब जनता उन्हें जवाब देगी.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी हार पर अखिलेश ने कहा कि कई बार लोकतंत्र में जो मुद्दे हम समझाना चाहते हैं वो नहीं समझा पाते हैं, हम जनता के बीच जाएंगे.
आजमगढ़ में अवैध शराब की बिक्री से जुड़े एक मामले में रमाकांत यादव को मास्टरमाइंड बनाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, “सरकार जिसे चाहे उसे मास्टरमाइंड बना दे. दिल्ली में शराब मामले में ईडी, सीबीआई वाले किसको मास्टरमाइंड बना रहे हैं? जिस मंत्री (दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया) के बारे में न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा हो कि उन्होंने बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था सुधार दी, उन्हीं के खिलाफ सीबीआई भेज दी गई. ऐसे में सरकार तो कुछ भी कर सकती है.”
ADVERTISEMENT
जानें आजमगढ़ के बाहुबली रमाकांत यादव की कहानी, अब अखिलेश यादव को क्यों आई इनकी याद?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT