शादी के बाद स्वरा ने फहाद के लिए क्यों लिखा था, ‘भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे?’ यहां जानिए
एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता फहाद अहमद से शादी कर ली है. दोनों ने कोर्ट मैरेज…
ADVERTISEMENT
एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता फहाद अहमद से शादी कर ली है. दोनों ने कोर्ट मैरेज की है. स्वरा भास्कर ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है. इस वीडियो को स्वरा के पति फहाद ने भी अपने ट्विटर हैंडल और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. बता दें कि स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद सपा युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट हैं.
इसी बीच स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ट्वीट में स्वरा भास्कर अपने पति फहाद को जन्मदिन की बधाई दे रही हैं. इस दौरान स्वरा ने ट्वीट किया, “जन्मदिन मुबारक फ़हाद मियां! भाई का कॉन्फ़िडेंस बरकरार रहे. खुश रहो, आबाद रहो. उम्र हो रही है अब शादी कर लो!”
इसके जवाब में फहाद ने किया था ये ट्वीट
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनके पति फहाद अहमद ने लिखा था कि, ”शुक्रिया ज़र्रानवाज़ी का दोस्त. भाई के कॉन्फिडेंस ने तो झंडे गाड़े है वो तो बरकरार रहना ज़रूरी है.और हां, तुमने वादा किया था तुम मेरी शादी में आओगे तो वक़्त निकालो. लड़की मैंने ढूंढ ली है.”
अब दोनों के ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और चर्चा का केंद्र बन रहे हैं. लोग स्वरा भास्कर को ट्रोल कर रहे हैं कि उन्होंने तो अपने पति को भाई कहकर संबोधित किया था. इसको लेकर स्वरा भास्कर को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
ADVERTISEMENT
ये है सच्चाई
ADVERTISEMENT
अब हम आपको बताते हैं कि स्वरा भास्कर के इस ट्वीट की सच्चाई क्या है. दरअसल स्वरा ने ये ट्वीट फहाद के जन्मदिन पर किए थे. ये ट्वीट 2 फरवरी को किए गए थे, जिन दिन फहाद का जन्मदिन था. फहाद ने भी उसी दिन यानी 2 फरवरी को ही स्वरा के ट्वीट को रीट्वीट किया था. जबकि दोनों की शादी बीते 6 जनवरी को ही हो गई थी. ऐसे में स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद इन ट्वीट के माध्यमों से एक-दूसरे से मजाक कर रहे थे.
बता दें कि जब से स्वरा ने फहाद के साथ अपनी शादी की खबर को शेयर किया है तभी से इन दोनों के ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहे हैं. लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं इसको लेकर सामने आ रही हैं.
कौन हैं स्वरा के पति फहाद
स्वरा भास्कर के पति फहाद बरेली के बहेड़ी के रहने वाले हैं. फहाद अहमद समाजवादी युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट भी हैं. दोनों की मुलाकात सीएए-एनआरसी के खिलाफ आंदोलनों के दौरान हुई और इसी बीच दोनों में प्यार हो गया था. फिलहाल स्वरा और फहाद की शादी सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी हुई है.
ADVERTISEMENT