आगरा में सिर्फ ताजमहल नहीं, घूमने के लिए ये 5 और जगहें हैं शानदार, जानिए इन्हें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आगरा (Agra) का नाम सुनते ही सबसे पहले आपके दिमाग में क्या आता है? आप में से ज्यादातर लोगों का जवाब ताजमहल (Taj Mahal) ही होगा. हो भी क्यों ना, आखिर ताजमहल पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट (World Heritage Site) भी है. ताजमहल देखने के लिए हर साल लाखों लोग देश-विदेश से यहां आते हैं. आगरा में पर्यटन स्थल के हिसाब से जो दूसरा नाम सामने आता है वह है लाल किला. 

आप में से काफी लोग ताजमहल और लाल किला देखकर ही आगरा से लौट आते हैं. अब अगर आपको लगता है कि आगरा में सिर्फ ताजमहल और लाल किला ही देखने के लिए हैं तो ठहरिए, यहां आप गलत हैं. हम आपको बता दें कि आगरा में ताजमहल और लाल किले के अलावा भी ऐसा बहुत कुछ है, जो पर्यटन स्थल के हिसाब से शानदार और ऐतिहासिक जगह है. 

फतेहपुर सीकरी में दिखता है अकबर का इतिहास

आगरा से मात्र 36 मिनट की दूरी पर फतेहपुर सीकरी है. अगर आप गाड़ी से हैं तो आप आगरा से फतेहपुर सीकरी 1 घंटे के अंदर पहुंच जाएंगे. बता दें कि फतेहपुर सीकरी को मुगल बादशाह अकबर ने बसाया था. इतिहास में दर्ज है कि फतेहपुर सीकरी को अकबर ने अपनी राजधानी बनाया था. इसे लाल पत्थरों से बसाया गया था. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फतेहपुर सीकरी में आपको विश्व का सबसे बड़ा दरवाजा बुलंद दरवाजा देखने को मिलेगा. इसे अकबर ने बनवाया था. यहां आपको सलीम चिश्ती की दरगाह भी मिलेगी. कहा जाता है कि अकबर के बेटा नहीं हो रहा था. मगर सलीम चिश्ती के आशीर्वाद से अकबर को पुत्र रत्न की प्राप्ती हुई. फतेहपुर सीकरी में अकबर का किला, अकबर की रानियों का किला भी हैं. इसके साथ जहां मुगल बादशाह रहते थे, वो कमरे भी बने हुए हैं. यहां वह स्थान भी हैं, जहां तानसेन अपने सुरों से समां बांधा करते थे. यहां आकर आपको ऐसा बहुत कुछ देखने को मिलेगा, जिसे देख आपको अपनी आंखों पर यकींन नहीं होगा. आपको लगेगा कि आप अकबर के समय में पहुंच गए हैं. 

पंचमहल की ठंडी हवाओं का आनंद लीजिए

आगरा के फतेहपुर सीकरी के पश्चिम में ही पंचमहल स्थित है. कहा जाता है कि ये पंचमहल की इमारत मुगल बादशाह अकबर ने बनवाई थी. ये 5 मंजिला इमारत है. माना जाता है कि मुगल बादशाह अकबर ने अपनी खास रानियों के लिए ये पंचमहल बनवाया था. यहां आकर अकबर अपनी रानियों के साथ ठंडी हवाओं का आनंद लेता था. इस पंचमहल में 176 खंभे हैं. ये ऐसे बनाए गए हैं कि पंचमहल में सीधे ठंडी हवा आती है. आप भी यहां आकर प्राचीन इतिहास के साथ ठंडी हवाओं को भी महसूस कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

शाहजहां ने बनवाया था अंगूरी बाग 

अगर आप आगरा गए हो तो आपको यहां स्थित अंगूरी बाग में जाना चाहिए. इस बाग का इतिहास भी मुगलों से जुड़ा हुआ है. इतिहास में दर्ज है कि इस बाग को मुगल बादशाह शाहजहां ने बनवाया था. शाहजहां ने ये बाग अपनी रानियों के लिए बनवाया था. यहां रानियों के लिए हमाम भी बनाया गया था. दरअसल शाहजहां ने ये बाग अपनी रानियों के आराम करने के लिए, उनके नहाने के लिए बनवाया था. यहां अंगूरों के भी कई बड़े-बड़े बाग हैं. यहां आकर आपको काफी अच्छा महसूस होगा.

सिकंदरा में स्थित है अकबर का मकबरा

बता दें कि आगरा के पास ही अकबर का मकबरा भी है. ये ऐतिहासिक मकबरा सिकंदरा में स्थित है. माना जाता है कि इसका निर्माण खुद अकबर ने करवाया था. ये मकबरा सफेद संगमरमर से बना हुआ है. आगरा से सिकंदरा की दूरी मात्रव 12 से 12 किलोमीटर है. ऐसे में अगर आप आगरा आए तो आसानी से यहां भी आ सकते हैं.  

ADVERTISEMENT

ताजमहल के पास ही है मेहताब बाग

आगरा का मेहताब बाग भी देखने के लिए शानदार जगह है. खास बात ये है कि इस बाग से आपको ताजमहल दिखता है. दरअसल इस बाग के गेट पर फव्वारा लगा हुआ है. इससे आप ताजमहल का प्रतिबिंब देख सकते हैं. मेहताब बाग ताजमहल से ही करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर है. अगर आपको फोटो ग्राफी का शोक है तो ये जगह आपको वाकई निराश नहीं करेगी.

मथुरा-वृंदावन भी हैं करीब

बता दें कि आगरा के करीब ही कृष्ण जन्म भूमि मथुरा, वृंदावन हैं. आगरा से मथुरा 57 से 58 किलोमीटर दूर है. 1 से लेकर 1.30 मिनट में ये सफर आसानी से तय किया जा सकता है. तो वहीं आगरा से वृंदावन की दूरी 69 से 70 किलोमीटर की दूरी पर है. ये सफर 1.30 घंटे में पूरा किया जा सकता है. आगरा से मथुरा और वृंदावन जाने के लिए रोड भी अच्छी है. इसलिए आप आगरा से मथुरा-वृंदावन जाकर दिव्य मंदिरों के भी दर्शन कर सकते हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT