अलीगढ़ में राम बारात के रूट को लेकर दो समुदाय आए आमने-सामने, मौके पर पहुंची पुलिस

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अलीगढ़ जिले के चंदौस कस्बे में रविवार शाम राम बारात के रूट को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए, लेकिन प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने संवाददाताओं को बताया कि चंदौस कस्बे में राम बारात शोभायात्रा एक इबादतगाह के सामने से निकलने को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. इस दौरान हुई झड़प में एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नैथानी ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर वह खुद तथा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांत कराया. उसके बाद शोभायात्रा अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई.

उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मामला दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मौके पर शांति है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT