समस्या लेकर आए लड़कों से बनाता था संबंध, कानपुर में गिरफ्तार हुए ज्योतिषाचार्य की सामने आई ये कहानी

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News : कानपुर के गोविंदनगर में ज्योतिष के घर हुई चोरी मामले में नया खुलासा सामने आया है. चोरी के आरोपी दोनों नाबालिको के साथ अनैतिक संबंध बनाने वाले ज्योतिषाचार्य को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच में यह सामने आया है कि आरोपी और अपने आप को ज्योषि कहने वाले तरुण शर्मा को बचपन से ही लड़की बनने का शौक था. वह अक्सर कार्यक्रमों में सलवार सूट, घाघरा चोली पहन कर पहुंच जाता था. यहां तक कि जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसे वक्त भी वह सलवार सूट में था.

महिलाओं के कपड़े में रहता था ज्योतिषाचार्य

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में और रामलीला में वह सलवार सूट और घाघरा चोली पहनकर भाग लेता था. इसी दौरान आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें तरुण शर्मा लंबे बालों के साथ, लड़की की वेशभूषा में स्टेज पर डांस करता हुआ दिख रहा है. बचपन से ही लड़की बनने का शौक था लेकिन जब उम्र बड़ी और लोग मजाक उड़ाने लगे तो सम्मान पाने के लिए गोविंद नगर के एक मंदिर में बैठकर लोगों का हाथ देखने लगा. लेकिन नाबालिकों के साथ अनैतिक संबंध बनाने के शौक ने इसका भंडाफोड़ कर दिया.

चोरों ने किया बड़ा खुलासा

तरुण शर्मा ने लाखों की नगदी व जेवर की लूट की रिपोर्ट गोविंद नगर थाने में लिखवाई जिसके बाद दोनों नाबालिक आरोपियों को पकड़ लिया गया, पूछताछ में सामने आया कि तरुण शर्मा ने दोनों के साथ अनैतिक संबंध बनाए जिसके बाद पास्को एक्ट के अंतर्गत उस पर ही मुकदमा दर्ज हो गया और पुलिस द्वारा उसे जेल भेज दिया गया. तरुण फेसबुक के जरिए भी ऐसे लोगों को ढूंढता था जिनके साथ में संबंध बना सके. अपने फेसबुक अकाउंट में उसने अपना नाम तरुण माताजी लिख रखा था. ज्योषी होने का और हाथ देखने का दावा भी करता था. साथ में सलवार सूट पहने हुए फोटो भी लगाई हुई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जाल में फंसा लड़कों से बनाया था संबंध

इन्हीं हरकतों के चलते मंदिर की कमेटी ने उसे पुजारी के पद से हटा दिया, जिसके बाद वह घर में ही कुंडली देखने लगा. समस्या का समाधान करने आए नाबालिक लड़कों को जाल में फंसाकर वह अनैतिक रिश्ते बनाता था. इन्हीं हरकतों के चलते मोहल्ले वाले भी परेशान थे, ऐसे कई लोगों का बयान कानपुर पुलिस ने दर्ज किया है. वहीं घर में चोरी करने वाले दोनों नाबालिक आरोपी को बल सुधार गृह भेज दिया गया.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT