सीतापुर जेल में बंद आजम खान का कैसा है हाल, मिलने पहुंचे बड़े बेटे अदीब ने बताई बड़ी बात

अरविंद मोहन मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के आजम खान के परिवार की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रहीं. फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में आजम खान (Azam Khan), पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को सात साल कैद की सजा सुनाई गई है. वहीं सजा सुनाए जाने के बाद आजम खान को सीतापुर जेल में रखा गया है. वहीं जेल में आजम खान से मिलने उनके बडे बेटे अदीब पहुंचे हैं.

आजम से मिलने पहुंचे अदीब

सीतापुर जिला कारागार में बन्द आज़म खान से मिलने उनके बड़े बेटे अदीब आज़म, सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव व पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के साथ आज दोपहर जिला जेल पहुंचे. लगभग 1 घंटे तक हुई मुलाकात के बाद बाहर निकलने पर अदीब मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बतया कि, ‘ फिलहाल आजम खान ठीक हैं. जेल मैनुअल के हिसाब से अंदर सुविधा मिल रही है.’ अदीब ने यह भी बताया कि अब वह अब्दुल्ला से मिलने हरदोई जेल भी जाएंगे.

क्या है पूरा मामला

दरअसल 18 अक्टूबर 2023 को अब्दुल्लाह आजम खान के डबल जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी डॉक्टर तंजीम फातिमा और छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम खान को कोर्ट ने सात -सात वर्ष का कारावास एवं 50 हजार का जुर्माना लगाया था. कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस ने इन तीनों को रामपुर जेल भेज दिया था.बता दें कि अब्दुल्लाह पर पहले जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर पासपोर्ट हासिल करने और विदेशी दौरे करने के साथ ही सरकारी उद्देश्य के लिए दूसरे प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करने का भी आरोप है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT