मऊ: मुख्तार के गुर्गे पर गरजा ‘बाबा का बुलडोजर’, अंसारी के करीबी ने की थी करोड़ों की जमीन पर कब्जा

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : मऊ सदर सीट के पूर्व विधायक और बांदा जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उनके सहयोगियों पर लगातार कानूनी कार्रवाई जारी है. इसके बावजूद जमीनों के अवैध अतिक्रमण के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मुख्तार अंसारी के पैतृक घर मोहम्मदाबाद में उसके एक बेहद करीबी मिस्बाहुद्दीन उर्फ मिस्बाह के “एफ एच ए स्कूल” पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. रविवार को जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर एक्शन किया है.

मुख्तार के करीबी पर बुलडोजर एक्शन

बता दें कि मिस्बाह, मुख्तार गैंग के प्रमुख सक्रिय सदस्य है. मिस्बाह द्वारा स्कूल के नाम पर लगभग 10 बिस्वा बेशकीमती नॉन जेडे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बाउंड्री वॉल बना लिया था. दूसरी तरफ से गेट लगाकर अपने कब्जे में ले लिया था. जिससे उक्त जमीन पर सार्वजनिक आवागमन बाधित था. जिसकी जांच की कार्रवाई चल रही थी.

वहीं रविवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व विभाग और नगर पालिका परिषद, मोहम्दाबाद गाजीपुर की टीम ने मोहम्मदाबाद एसडीएम की अगुवाई में बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण की बाउंड्री वॉल और गेट को तोड़कर साफ कर यथा स्थिति बना दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अभी और भी होगी कार्रवाई

इस बात की पुष्टि गाज़ीपुर के एडिशनल एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने की है. उन्होंने बताया है कि, ‘मुख्तार अंसारी के इंटर स्टेट गैंग “आईएस 191” के प्रमुख सहयोगी मिस्बाहुद्दी उर्फ मिस्बाह द्वारा लगभग 10 बिस्वा जल मग्न नॉन जेडे की जमीन अवैध रूप से कब्जा की गई थी. जिसका सरकारी मूल्य एक करोड़ 13 लाख रुपए है, जिसे कब्जा मुक्त करा कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. आपको बता दें कि गाजीपुर में अबतक मुख्तार अंसारी और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ लगभग 100 करोड़ से ज्यादा की चल – अचल संपत्तियों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई कर रखी है. अभी कई अवैध और बेनामी संपत्तियों की जांच भी जारी है, जिस पर एक्शन जल्द हो सकता है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT