देवरिया कांड: प्रेमचंद्र यादव की बिटिया आई सामने, सरकार से की मार्मिक अपील, बोली- कहां रहेंगे?

राम प्रताप सिंह

ADVERTISEMENT

देवरिया कांड: प्रेमचंद्र यादव की बिटियां आई सामने, सरकार से की मार्मिक अपील, बोली- कहां रहेंगे?
देवरिया कांड: प्रेमचंद्र यादव की बिटियां आई सामने, सरकार से की मार्मिक अपील, बोली- कहां रहेंगे?
social share
google news

Deoria News: देवरिया में बीते 2 अक्टुबर को जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या कर दी गई. इन 6 लोगों में से 5 लोग सत्य प्रकाश दुबे व उनके परिवार के सदस्य थे तो वहीं एक मृतक का नाम प्रेम चंद्र यादव था. दरअसल पहले प्रेम चंद्र यादव की हत्या हुई. उसके बाद प्रेम चंद्र यादव के समर्थकों ने मिलकर सत्य प्रकाश दुबे व परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी.

अब इस मामले में राजनीति भी हो रही है और पीड़ित परिवारों के बच्चे भी सामने आ रहे हैं. जहां सत्य प्रकाश दुबे का बेटा देवेश, आरोपियों के घर बुलडोजर कार्रवाई, एनकाउंट की मांग कर रहा है तो वहीं अब मृतक प्रेम चंद्र यादव की मासूम बिटिया सामने आई है. प्रेम चंद्र यादव की छोटी बिटिया ने सरकार से मार्मिक गुहार लगाई है.

क्या बोली प्रेम चंद्र यादव की बेटी?

प्रेम चंद्र यादव की मासूम बेटी ने कहा, आज मेरा जन्मदिन है. सरकार ने मुझे मेरा मकान खाली करने का गिफ्ट दिया है. मैं चाहती हूं कि मेरे साथ अन्याय ना हो. मैं चाहती हूं कि मेरा घर ना गिरे. हम लोग कहां रहेंगे?

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

देवेश भी बोला- जब तक बिलडोजर नहीं तब तक ब्रह्म भोज नहीं

दूसरी तरफ मृतक सत्य प्रकाश दुबे का बेटा देवेश दुबे ने भी साफ कर दिया है कि प्रेम चंद्र यादव के घर बिलडोजर कार्रवाई होनी चाहिए. देवेश ने कहा, जिसने भी हमारे मां-पिता और परिवार का नरसंघार किया है, उसे फांसी की सजा मिले या उसका एनकाउंटर हो. जिसने भी मेरे भाई और बहन को गोली मारी है, उसका मकान गिराया जाना चाहिए. प्रेम चंद्र यादव का घर भी गिराया जाना चाहिए. देवेश ने साफ कहा कि जब तब प्रेम चंद्र यादव के घर पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वह ब्रह्म भोज नहीं करेगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT