जेल में बंद मुख्तार के नाम पर नोएडा में परिवार को दी गई धमकी, मांगी गई फिरौती? जानिए
Noida News: नोएडा में रहने वाले एक परिवार के साथ जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के नाम पर धोखाधड़ी और फिरौती मांगने का…
ADVERTISEMENT
Noida News: नोएडा में रहने वाले एक परिवार के साथ जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के नाम पर धोखाधड़ी और फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार ने थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज करवाया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामला बिल्डर के साथ पैसे के लेन देन का है, धमकी और फिरौती जैसी कोई बात जांच में नहीं मिली है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 47 निवासी जोगिंदर सिंह ने अपने 700 गज के प्लॉट पर फ्लैट बनाने के लिए मेमर्स समृद्धि इंफ्राटेक के भागीदार आमिर अहमद से सम्पर्क किया था, जिसने अपने दूसरे पार्टनर राम प्रकाश से मिलवाया. इन लोगों ने पीड़ित जोगिंदर से उसके बरौला स्तिथ 700 गज के प्लॉट पर कोलेब्रेशन कर फ्लैट बनाने की बात कही. फ्लैट बनने के बाद आधे-आधे बांटने पर समझौता हुआ था. इसके बाद इनके द्वारा एग्रीमेंट किया गया, जिसमें फ्लैट को दो साल में पूरा करने की बात कही गई थी.
पीड़ित की पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, बिल्डर आमिर और उसके साथियों ने फ्लैट के काम को बीच में ही रोक दिया. कई बार बात करने के बाद भी जब बिल्डर ने काम दुबारा शुरू नहीं करवाया, तो पीड़ित जोगिंदर ने खुद ही कर्ज लेकर फ्लैट का काम शुरू करवा दिया. वहीं, कुछ दिनों बाद पीड़ित जोगिंदर की किडनी में दिक्कत आ गई जिस वजह से वह बीमार रहने लगा. पत्नी ने जोगिंदर को अपनी किडनी देकर ट्रांसप्लांट करवाया, तब से ही दोनों पति पत्नी बीमार रहते हैं.
पीड़ित जोगिंदर का आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर बिल्डर आमिर और राम प्रकाश ने फर्जी तरीके से फ्लैट बेचने का अग्रीमेंट कर लिया और उनके कुछ लोग फ्लैट में घुसने लगे. जोगिंदर का आरोप है कि जब उसने रोका तो आमिर ने धमकी देते हुए कहा कि वह मुख्तार अंसारी का आदमी है और कुछ बोलने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा. पीड़ित और उसकी पत्नी ने शिकायत में लिखा है कि उनके द्वारा मुख्तार अंसारी के नाम पर फिरौती भी मांगी गई है. वहीं, इस मामले में थाना सेक्टर 49 पुलिस ने पीड़ित के शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने कही ये बात
डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया, “जोगिंदर कुमार कर द्वारा थाना सेक्टर 49 में एक अभियोग पंजीकृत करवाया गया है. इसमें कहा गया है कि उसके द्वारा जमीन बिल्डर को फ्लैट बनाने के लिए दी गई थी. फ्लैट बनाकर कुछ फ्लैट भी बेचे गए हैं. इसमें एक तथ्य ये आ रहा था कि किसी द्वारा धमकी दी जा रही है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. धमकी की बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. ये केवल बिल्डर और बायर्स के बीच का विवाद है. जांच की जा रही है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT