यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गोरखपुर रूट पर यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत, 70 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट
Indian Railways News : गोरखपुर रूट से ट्रेन यात्रा करने वाले लोगों को फिलहाल परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रेलवे लाइन या प्लेटफार्म संख्या बढ़ाने…
ADVERTISEMENT
Indian Railways News : गोरखपुर रूट से ट्रेन यात्रा करने वाले लोगों को फिलहाल परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रेलवे लाइन या प्लेटफार्म संख्या बढ़ाने के लिए करंट यार्ड रिमांडलिंग किया जा रहा है, जिसके कारण एक हफ्ते तक यानी 6 सितंबर से 11 सितंबर तक लगभग 70 ट्रेनों को कैंसिल तो कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है. इस दौरान अगर आप सफ़र करना चाहते हैं तो वह ट्रेनों का शेड्यूल देखकर टिकट को बुक करें.
रेलवे अधिकारी ने दी ये जानकारी
इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर (Gorakhpur News) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, ‘गोरखपुर कैंट स्टेशन के रिमांडलिंग, गोरखपुर-कुसम्ही तीसरी लाइन के निर्माण कर चल रहा है. तीसरी लाइन का निर्माण कर से कई सहूलियत मिल जाएगी. ट्रेनों को चलाने के लिए एक नया विकल्प मिल जाएगा. कैंट स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा. नॉन इंटरलॉकिंग सिस्टम में भवन से संचालित होगा तो पुराना भवन हटाया जा सकेगा. वहां प्लेटफार्म और अन्य सुविधा होगी. वहीं तीसरी लाइन की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए लगभग 70 ट्रेनों का कैंसिल किया गया है.’
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- 6 से 13 सितंबर तक चलने वाली 15130/15129 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस.
- 6 से 11 सितंबर तक चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस.
- 6 से 12 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस .
- 6 से 11 सितम्बर तक चलने वाली 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस .
- 6 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस .
- 6, 8 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस.
- 6 से 11 सितंबर तक चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस.
- 6 से 11 सितंबर तक चलने वाली 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस.
- 6, 08, 9 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस .
- गोरखपुर से 8, 10 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस .
- 11 सितंबर को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस.
- 12 सितंबर को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त.
- 9, 11 एवं 12 सितंबर को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त.
- बरौनी से 06 से 11 सितंबर तक चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त.
- लखनऊ जं. से 06 से 12 सितंबर तक चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त.
- 6 से 11सितंबर तक चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त.
- 6 से 12 सितंबर तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त.
- 6 से 12 सितंबर तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस.
- 7 से 13 सितंबर तक चलने वाली 15274 आनन्द बिहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस.
- 6 सितंबर को चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस.
- 10 सितंबर को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस.
- 6 सितंबर को चलने वाली 15652 जम्मू तवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी .
- 7 सितंबर को चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस.
- 8 सितंबर को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामख्या एक्सप्रेस.
- 6 सितंबर को चलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस .
- 8 सितंबर को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस .
- 6 सितंबर को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस।
- 8 सितंबर को चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस.
- 7 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस .
- 8 एवं 12 सितंबर को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस .
- 6, 7, 9 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस.
- 7, 8 एवं 10 सितंबर को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस .
- 8, 10 एवं 12 सितंबर को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस .
- 7 सितंबर को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस .
- 8 सितंबर को चलने वाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस .
- 7 एवं 8 सितंबर को चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त .
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT