गोरखपुर में रात में सोया शख्स, अचानक देखा मोबाइल तो बन गया करोड़पति, जानें कैसे?
कहते हैं कि किसी की किस्मत कब पलट जाए, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. कुछ ऐसा ही हुआ है गोरखपुर में होमगार्ड…
ADVERTISEMENT
कहते हैं कि किसी की किस्मत कब पलट जाए, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. कुछ ऐसा ही हुआ है गोरखपुर में होमगार्ड के पद पर तैनात विवेकानंद सिंह के साथ. विवेकानंद सिंह के लिए यह यह आईपीएल कभी न भुलने वाला लम्हा हो गया, क्योंकि इसी ने ही उन जैसे आम आदमी को आज करोड़पति बना दिया. वह कुछ ही घंटों में करोड़पति बन गए और साथ में एक लग्जरी कार के मालिक भी बन गए.
गेमिंग एप में टीम बनाई और खुल गई किस्मत
दरअसल ऑनलाइन गेमिंग एप में टीम बनाने और इनाम जीतने के कई एप ऑनलाइन की दुनिया में मौजूद हैं. सबसे ज्यादा प्रचलित वाला कांटेस्ट 49 रुपये लगाकर 2 करोड़ और 30 रुपये लगाकर 1 करोड़ जीतने का होता है. आप अगर कोई टीम चुनते हैं, आपकी चुनी हुई टीम अच्छा प्रदर्शन करती है और वह चुने गए पूल में टॉप पर रहती है, तो आपको इनाम के रुपये मिल जाते हैं.
देवरिया के युवक ने ‘ड्रीम इलेवन’ पर लगाए ₹35, बाद में जीते इतने रुपये कि MLA घर मिलने आ गए
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गेमिंग एप में टीम बनाकर ही होमगार्ड के पद पर तैनात विवेकानंद की किस्मत खुल गई. गोरखपुर सिकरीगंज थाना में तैनात डायल-112 चलाने वाले ड्राइवर विवेकानंद सिंह को इन सब के बारे में कुछ ही समय पहले पता चला था. उन्होंने बच्चों की मदद से इसे खेलने का तरीका भी सीख लिया था और वह इसका इस्तेमाल करके टीम बनाने लगे.
कुछ महीनों में 7-8 हजार भी डूबे मगर किस्मत में कुछ और ही लिखा था
मिली जानकारी के मुताबिक, विवेकानंद पिछले करीब 2 महीने से एप पर टीम बना रहे थे. वह ऑनलाइन पैसा लगाते थे. पिछले कुछ महीनों से इसमें रुपये लगाकर उनके करीब 7 से 8 हजार रुपये तक डूब गए थे. मगर कहते हैं न कि जो किस्मत में लिखा होता है, उसे वह मिलकर ही रहता है. 7 से 8 हजार के नुकसान के बाद भी उन्होंने रुपये की परवाह नहीं कि और लगातार एप पर टीम बनाते रहे.
ADVERTISEMENT
गोरखपुर चिड़ियाघर में शेरनी ‘मरियम’ ने क्यों खाना-पीना किया कम, सामने आई ये वजह
खाना खा कर सो गए और पलट गई किस्मत
जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार रात चेन्नई-लखनऊ का आईपीएल मैच था. विवेकानंद सिंह ने रोज की तरह मैच से पहले टीम बनाई और फिर अपने काम में बिजी हो गए. रात 9 बजे खाना खाया और फिर कुछ देर बाद सो गए.
ADVERTISEMENT
तभी उनकी आंख रात करीब 12 बजे खुली. उन्होंने अपना फोन हाथ में लिया. तभी उनके मोबाइल में एक अलर्ट मैसेज आया. मैसेज में जानकारी दी गई थी कि उनके द्वारा बनाई गई टीम ने उस पूल में 1 करोड़ रुपये जीते हैं. इसी के साथ एक लग्जरी कार भी जीती है. इसके बाद अगले दिन एप की तरफ से उनके पास फोन भी आया. एप की तरफ से जानकारी दी गई कि उनके पैसे 8 अप्रैल को उनके बैक खाते में डाल दिए जाएंगे. बता दें कि आस-पड़ोस के लोग उनको बधाइयां दे रहे हैं तो वहीं विवेकानंद के महकमें के कर्मी भी उनको बधाई दे रहे हैं. विवेकानंद का कहना है कि वह इस रकम का इस्तेमाल अपने परिवार की माली हालत को मजबूत करने के लिए करेंगे.
ADVERTISEMENT