राहुल का DNA बताने वाले मनोज मुंतशिर कभी उनके लिए लिखते थे ‘Love You’, पुराने ट्वीट वायरल
Amethi News: मूल रूप से अमेठी जिले के रहने वाले मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर…
ADVERTISEMENT
Amethi News: मूल रूप से अमेठी जिले के रहने वाले मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में आए थे. दरअसल, भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान मनोज ने राहुल गांधी के चीन पर दिए बयान को लेकर निशाना साधा था. मनोज ने राहुल पर हमला बोलते हुए उनके DNA पर सवाल उठा दिए थे. मगर अब मनोज मुंतशिर के पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं. इन ट्वीट्स में मनोज राहुल की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. वहीं, इसी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मनोज पर तीखा प्रहार किया है. खबर में आगे विस्तार से जानिए पूरे मामले को.
मनोज ने राहुल को क्या कहा था?
आपको बता दें कि राहुल गांधी के चीन पर दिए बयान पर बवाल मचा है. अब मनोज मुंतशिर ने उनकी निंदा की है. भोपाल में एक कार्यक्रम में बोलते हुए मनोज मुतंशिर ने राहुल गांधी पर विवादित बयान दे डाला. गीतकार ने चाणक्य का हवाला देते हुए कहा- ‘विदेशी माता से पैदा हुआ पुत्र राष्ट्रभक्त हो ही नहीं सकता, प्रॉब्लम डीएनए का है’.
राहुल ने दिया था ये बयान
गौरतलब है कि 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सैनिकों की चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प हुई थी. इसमें भारतीय सैनिकों ने घुसपैठ कर रहे चीन के करीब 300 सैनिकों को पीछे खदेड़ दिया था. इसके बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राजस्थान में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था. साथ ही उन्होंने कहा था कि चीनी सैनिक हमारे जवानों को अरुणाचल प्रदेश में पीट रहे हैं. राहुल के इसी बयान के बाद काफी बवाल मचा था.
कभी राहुल की जमकर तारीफ करते थे मनोज
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 12 जून 2015 को मनोज मुंतशिर को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“बॉलीवुड में अमेठी की प्रतिभा! बधाई हो @manojmuntashir, आपने सर्वश्रेष्ठ गीतों के लिए आईफा पुरस्कार जीतकर हम सभी को गौरवान्वित किया है!”
राहुल गांधी
इसके बाद राहुल के ट्वीट के जवाब में मनोज ने कहा था, “@OfficeOfRG मेरी मातृभूमि अमेठी के प्रति एक निष्ठावान पुत्र होने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद. हम आपको राजीव जी से कम प्यार नहीं करते.”
ADVERTISEMENT
सुप्रिया श्रीनेत ने मनोज पर कसा तंज
दरअसल, 26 अप्रेल 2019 को मनोज मुंतशिर ने गांधी परिवार की तारीफ करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया था. मनोज ने तब लिखा था, “#TeriMitti लिखते समय, मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसका गांधी कनेक्शन हो सकता है. इस वीडियो ने मेरी आंखों में आंसू ला दिए. गांधी परिवार की पीढ़ियों ने इस देश के लिए अपना बलिदान दिया है और इसे भुलाया नहीं जा सकता। यह राजनीतिक ट्वीट नहीं है.”
वहीं, अब कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मनोज के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनपर तंज कसा है. सुप्रिया ने कहा, “कभी मनोज मुंतशिर इंसान हुआ करते थे, लालच में सबसे पहले ईमान बेच दिया.”
ADVERTISEMENT
‘राहुल नहीं जानते गाजर-मूली का फर्क, 1 लाख वोट से हारेंगी स्मृति’, अमेठी की जनता ये बोली
ADVERTISEMENT