अयोध्या : राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान ने खुद को मारी गोली, वजह तलाश रही पुलिस

बनबीर सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : धर्म नगरी अयोध्या में शुक्रवार की सुबह एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई. मंदिर और मूर्तियों के शहर में भगवान के भजन और घंटे घड़ियाल के बीच गोली की आवाज से दहशत फैल गई. दरअसल भगवान रामलला की सुरक्षा में तैनात पीएसी के सिपाही ने अपनी ही राइफल से अज्ञात कारणों से ड्यूटी पॉइंट पर खुद को गोली मार ली, जिससे सिपाही की मौत हो गई.

गोली की आवाज सुन चौंक गए सभी

शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बज रहा था. राम जन्मभूमि परिसर के बगल वेद मंदिर के पास सुरक्षा पॉइंट पर पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगी थी. इस समय एक पीएससी के जवान के राइफल से गोली चली. गोली उसके गले से होते हुए ऊपर निकल गई. इसके बाद तुरंत उसे निकट के श्री राम अस्पताल और फिर दर्शन नगर ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया . मृतक सिपाही पीएसी की 25वीं बटालियन का है, जिसका नाम कुलदीप कुमार त्रिपाठी है. कुलदीप कुमार यूपी के सिद्धार्थ नगर जनपद के बांसी थाना क्षेत्र का निवासी था.

मौत के पीछे के अनसुलझे सवाल

जिस तरह सुरक्षा पॉइंट के छोटे से कमरे के भीतर गोली से सिपाही की मौत हुई है, उसने कई अनसुलझे सवालों को जन्म दे दिया है. जिस तरह सिपाही की गोली से मौत हुई है उसको देखने पर पहली नजर में लगता है कि उसने खुद को गोली मारी है. सुरक्षा पॉइंट के बाहर पीएसी के उसके साथी जवान तैनात थे इसलिए इस घटना में किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ होने के संकेत भी नहीं मिले हैं. अब सवाल यह उठता है कि यह गोली दुर्घटना बस चली या फिर किसी अवसाद के कारण सिपाही ने खुद को गोली मार ली. उसकी मौत के पीछे की इन्हीं सवालों के जवाब अयोध्या पुलिस तलाश रही है. इसको लेकर पीएसी के अधिकारियों से भी बातचीत अयोध्या पुलिस की हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हालांकि मौत के पीछे के कारणों को लेकर अभी तक पुलिस का कोई बड़ा अफसर साफ तौर पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं इस घटना पर अयोध्या की आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि, ‘पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT