RSS ने कहा- ‘राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह हर किसी के लिए बेहद खुशी का क्षण होगा’
Ayodhya Ram Mandir: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह ‘‘हर किसी…
ADVERTISEMENT
Ayodhya Ram Mandir: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह ‘‘हर किसी के लिए बेहद खुशी का क्षण’’ होगा और लोगों से इस दिन को त्योहार के रूप में मनाने का आह्वान किया. इस सप्ताह की शुरुआत में गुजरात के कच्छ जिले के भुज में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन-दिवसीय बैठक के दौरान आरएसएस ने राम मंदिर के उद्घाटन और देश भर में इससे जुड़े कार्यक्रमों पर चर्चा की थी.
आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “अयोध्या में हमारे पूज्य भगवान श्री राम का एक भव्य मंदिर बनाया जा रहा है और प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा. यह विदेश में रहने वाले लोगों सहित हम सभी के लिए बेहद खुशी का क्षण होगा, क्योंकि वर्षों के प्रयासों के बाद ऐसा होने जा रहा है.”
उन्होंने कहा कि देश भर के लोग अपने-अपने इलाकों के निकटतम मंदिरों में जाकर ‘‘इस उत्सव’’ में भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT