अब्बास अंसारी-निकहत केस: जेल अधीक्षक और जेलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूरी कहानी जानिए

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Chitrakoot News: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और उसकी पत्नी निकहत की चित्रकूट जेल के अंदर अवैध तरीके से मुलाकात के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. इस मामले में कारागार अधीक्षक और जेलर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

चित्रकूट के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत के बीच अवैध रूप से मुलाकात करवाने के आरोप में जिला जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया, “चित्रकूट जिला जेल में पिछली 10 फरवरी को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने लखनऊ से मिली सूचना के आधार पर छापा मारा था. इस दौरान जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी के साथ गैर कानूनी तरीके से मिलते हुए उसकी पत्नी निकहत बानो और उसके वाहन चालक नियाज को पकड़ा था. निकहत के पास से विदेशी मुद्रा, कई मोबाइल फोन व कुछ अन्य सामग्री भी बरामद हुई थी.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने की गई गिरफ्तारियां

एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि बीते 11 फरवरी को दोनों को जेल भेजा गया था. उसके बाद 20 फरवरी को अंसारी और उसकी पत्नी के मददगार सपा नेता फराज खान और नवनीत सचान को 24 फरवरी को पुलिस ने पकड़कर लखनऊ जेल भेजा है.

ADVERTISEMENT

जेल अधीक्षक, जेलर और डिप्टी जेलर समेत कई के खिलाफ केस दर्ज

बता दें कि इसी मामले में जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर व कई वार्डर समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. इसी के साथ इन सभी को निलंबित किया जा चुका है. एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी के मुताबिक, पुलिस की जांच टीम ने जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. अब तक इस मामले में कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT