राजा भैया के करीबी पर ही केस कर चर्चा में आईं उनकी पत्नी भानवी, जानिए इनकी शादी की पूरी कहानी

संतोष सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह पर उनकी पत्नी भानवी सिंह ने जालसाजी का केस दर्ज कराया है. दरअसल, भानवी सिंह ने अक्षय प्रताप पर उनसे जुड़ी हुई कंपनियों में उनके जाली दस्तखत करके शेयर बेचने का आरोप लगाया है. अक्षय प्रताप के खिलाफ एफआईआर कराने के बाद एक बार फिर राजा भैया और भानवी सिंह उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गए हैं.

भानवी सिंह का क्या है बस्ती से रिश्ता?

सुर्खियों में आईं भानवी सिंह का बस्ती राजघराने से सीधा संबंध है. बता दें कि भानवी सिंह का जन्म 10 जुलाई 1974 में बस्ती राजघराने में हुआ था. भानवी बस्ती राजा के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं. कुंवर रवि प्रताप सिंह की 4 बेटियां हैं, जिनमें भानवी तीसरे नंबर की बेटी हैं. भानवी सिंह की शुरुआती पढ़ाई बस्ती में ही हुई थी. इन्होंने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई बस्ती के सेंट जोसेफ स्कूल से पूरी की. इसके बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए वह अपनी मां मंजूल सिंह के साथ लखनऊ चली गईं.

राजा भैया से हुई भानवी सिंह की शादी

भानवी सिंह की शादी प्रतापगढ़ के राजपूत भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के बेटे कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से 17 फरवरी 1995 में हुई थी. 17 फरवरी 1995 को राजा भैया की बारात बस्ती के राज महल में आई, जिसके बाद राजघराने के पुरोहितों ने विधि विधान से भानवी सिंह और राजा भैया के शादी कराई. शादी के बाद 1996 में भानवी सिंह ने दो जुड़वा पुत्रियों को जन्म दिया, लेकिन अफसोस की बात यह रही कि इन दोनों जुड़वा बेटियों में से एक की मौत हो गई. इसके बाद साल 1997 में फिर भानवी ने एक बेटी को जन्म दिया .हालांकि बेटे की चाहत लिए पति-पत्नी को कुछ साल इंतजार और करना पड़ा. साल 2003 में भानवी सिंह ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया. राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे शिवराज और बृजराज हैं, जबकि बेटियों का नाम राघवी और बृजेश्वरी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह भी शामिल हुए थे शादी में

भानवी सिंह और राजा भैया के शादी में 1995 में मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह भी शामिल हुए थे. भानवी और राजा भैया के शादी के बाद अगले दिन विदाई की रस्म अदायगी की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. क्योंकि विदाई के समय उस समय के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव समधी के रूप में थे. अभी विदाई की रस्म चल ही रही थी कि मुलायम सिंह के ऊपर भानवी सिंह की मां मंजुल सिंह ने लाल रंग फेंक दिया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी के जवानों में अचानक अफरा-तफरी मच गई थी. वे समझ नहीं पाए कि आखिर मुख्यमंत्री के साथ यह क्या हुआ. मगर बाद में लोगों ने रस्म के बारे में बताया. लाल रंग में सराबोर मुलायम सिंह यादव ने रस्म को सहर्ष स्वीकार किया और हुए वाक्य को हंसकर टाल दिया.

भानवी और राजा भइया के रिश्तों में आई खटास!

दोनों राजघरानों की चर्चित शादी के बाद दिन बीतने के साथ-साथ अब रिश्तों में खटास आ गई है. पति-पत्नी पिछले 2 साल से एक साथ नहीं रह रहे हैं. इतना ही नहीं दिल्ली की कोर्ट में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी बीवी भानवी सिंह के खिलाफ मेट्रीमोनियल केस भी फाइल कर रखा है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT