अतीक अहमद के लिए उमेश-राजू पाल के परिवार के जूतों की माला लेकर पहुंचा वकील, मचा बवाल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मंगलवार को उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) समेत तीन को उम्र कैद की सजा सुनाई. इस बीच कोर्ट में कई गजब के नजारे भी देखने को मिले. वकीलों ने पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद को फांसी की सजा देने के लिए नारे लगाए. ये नारे उस वक्त लगाए गए जब पुलिसकर्मी अतीक को लेकर कोर्ट के अंदर जा रहे थे. सबसे अजीब वाकया तो तब हुआ जब इस बीच एक वकील जूतों की माला लेकर अतीक अहमद को पहनाने पहुंच गया.

वकील का नाम वरुण देव पाल है. जब इस हरकत के बाद वहां मौजूद कैमरों का रुख वरुण देव पाल की तरफ हुआ, तो वह चिल्ला पड़े कि, ‘अगर मैं अतीक अहमद को जूतों की माला पहनाता हूं, तो यह पाल समाज और पूरे अधिवक्ता समाज के लिए खुशी की बात होगी.’ आपको बता दें कि उमेश पाल भी अधिवक्ता थे और पिछले दिनों प्रयागराज में उनकी हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का भी आरोप अतीक अहमद के परिवार पर ही है. खास बात यह है कि अभी अतीक अहमद को इन्हीं उमेश पाल के अपहरण से जुड़े 17 साल पुराने मामले में सजा हुई है.

जूतों की माला में राजू पाल और उमेश पाल के परिवार का जूता!

वकील वरुण देव पाल ने बताया कि इस माला में राजू पाल और उमेश पाल के परिवार के जूते हैं. आपको बता दें कि राजू पाल बीएसपी के विधायक हुआ करते थे और 2005 में दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का आरोप भी अतीक अहमद पर ही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जब अतीक अहमद को जूतों की माला पहुंचाने वाले वकील वरुण देव से पूछा गया कि आपको डर नहीं लगता, तो उन्होंने कहा, ‘हमलोग पाल समाज में जन्मे हैं. भेड़-बकरी चलाने वाली जाति कभी डरती नहीं. जंगल में रहने वाले कभी डरते नहीं हैं. उमेशा और राजू पाल के परिवार का जूता इसलिए लेकर आया हूं कि अगर इसे पहन सजा सुनेंगे तो उनके परिवारवालों को बड़ी खुशी होगी.’

ये भी पढ़ें- 17 की उम्र में पहला अपराध और 61वें साल में मिल पाई सजा, क्या अतीक के हनक की उम्र हुई पूरी?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT