मैनपुरी: शादी में रसगुल्ले को लेकर हुआ विवाद और हो गई जीजा की हत्या, साला गंभीर घायल, जानें
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रसगुल्ले को लेकर विवाद हो गया और इस विवाद…
ADVERTISEMENT
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रसगुल्ले को लेकर विवाद हो गया और इस विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई. इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया. घायल को गंभीर हालत में सैफई के पीजीआई में भर्ती करवाया गया है. हत्या का आरोप तीन लोगों पर लगा है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रसगुल्ले को लेकर हुए विवाद में हुई हत्या ने हर किसी को सकते में डाल दिया है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
दरअसल ये चौंका देने वाला मामला थाना कुरावली के बीकापुर गांव से सामने आया है. यहां दुल्हन की बारात आई और खुशी-खुशी शादी की रस्में शुरू हुई. बताया जा रहा है कि दुल्हन पक्ष से आने वाला रणबीर सिंह अपने साले के साथ गांव में ही दावत खाने गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, खाना खाते समय उसने गांव के ही कुछ लोगों को रसगुल्ले की बाल्टी ले जाते हुए देखा. तो उसने उन लोगों को टोका की रसगुल्ले की बाल्टी कहां ले जा रहे हो. इस बात पर उसकी और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया और बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट पर जा पहुंची.
हो कर डाली हत्या
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि इसी विवाद के बीच आरोपी ग्रामीणों ने रणवीर सिंह की पीट-पीट कर हत्या कर डाली तो वहीं मृतक का साला गंभीर घायल हो गया. उसे इलाज के लिए फौरन सैफई पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर फौरन हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. राजेश कुमार (एसएसपी) ने बताया कि इस मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है तो वहीं एक आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT