एसबीएसपी चीफ ओमप्रकाश राजभर बोले- अकेले अपने दम पर लड़ने जा रहे यूपी नगर निकाय चुनाव
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने कहा कि यूपी नगर निकाय का चुनाव वह अकेले अपने दम पर…
ADVERTISEMENT
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने कहा कि यूपी नगर निकाय का चुनाव वह अकेले अपने दम पर लड़ने जा रहे हैं और जहां-जहां उनकी पार्टी मजबूत है वहां वे अकेले दम पर प्रत्याशी उतारेंगे. उन्होंने साफ किया कि अभी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए किसी पार्टी से कोई गठबंधन की बात नहीं हुई है. वहीं, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से गठबंधन की बात पर कहा कि गठबंधन दिल्ली से तय होता है.
राजभर ने स्वीकार किया कि बीजेपी में उनके बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य सरीखे दर्जनों नेताओं से अच्छे संबंध हैं और उनकी तस्वीरें दिल्ली के बड़े-बड़े नेताओं के साथ भी हैं, लेकिन गठबंधन वो किससे करेंगे यह अभी तय नहीं है.
उन्होंने लोकसभा चुनावों में अपने वोट बैंक की ताकत बताते हुए कहा कि ‘हमने भाजपा के साथ गठबंधन किया तो उसे भी वोट दिलवाया और सपा के साथ किया तो उसे भी वोट दिलवाया. इसलिए लोकसभा में वो जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी भागीदारी के तर्ज पर सीट मांगेंगे. राजभर ने साफ कर दिया कि जिससे भी वे गठबंधन करेंगे उससे लोकसभा की सीटों पर अपने वोट बैंक के आधार पर सीट मांगेंगे.’
उन्होंने गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी और उनके भाई मुख्तार अंसारी से भी अपने संबंधों को स्वीकारा और कहा कि उनकी पार्टी में आने से पहले अब्बास या अंसारी परिवार के ऊपर जो मुकदमे थे, उन्हीं पर कार्रवाई हो रही है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कोर्ट से हो रही सजा चाहे वो अफजाल अंसारी हो, मुख्तार अंसारी हो या राहुल गांधी सरीखे नेता हो, उसे वह सही नहीं मानते उनका मानना है कि अगर नेता जनप्रतिनिधि है तो वह जनता के लिए लड़ेगा ही और ऐसे में उसके ऊपर अगर मुकदमा हो जाए और उसे सजा हो जाए तो यह कानून लोकतांत्रिक व्यवस्था में ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता राम अचल राजभर के हालिया बयानों पर भी तंज कसते हुए कहा कि ‘लीडर और लोडर का फर्क उन्हें समझना चाहिए और एक लोडर लीडर पर अगर कोई बात करता है तो यह हास्यास्पद है. ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर अपने दम पर वोट दिलवा का है और यह समाज में चार बार मंत्री रहे, लेकिन राजभर समाज के लिए कुछ नहीं कर पाए. आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ही दमखम का असर है कि गाजीपुर से सुहेलदेव के नाम से ट्रेन चल रही है और डाक टिकट जारी हुआ है. समाज में राजभरों का सम्मान बढ़ा है.’
वहीं उन्होंने बीजेपी नेताओं के डबल और ट्रिपल इंजन सरकार वाले बयान को जुमला बताया और उन्होंने कहा जो काम करेगा जनता उसे ही वोट देगी.
ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘यह दोनों पार्टियों की जब सरकार थी तो इन लोगो ने गरीबों, दलितों और मजदूरों का हक नहीं दिया और आज सब पिछड़ों, दलितों और पसमांदा मुस्लिमों की बात वोट लेने के लिए कर रहे हैं.’
ओमप्रकाश राजभर सोमवार को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में अपने दोनों बेटों संग जमानत कराने पहुंचे. मामला पिछले साल 2022 का उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर थाने में गांव समाज की जमीन कब्जाने से जुड़ा है.ये केस ओपी राजभर और उनके दोनों पुत्रों पर लगा था, जिसके मामले में आज वह अपने बेटों संग जमानत कराए. जमानत कराने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बात की और कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार के इशारे पर मेरे और मेरे दोनों बेटों अरविंद और अरुण राजभर के ऊपर ये फर्जी मुकदमा लगाया गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT