IPS पति-पत्नी अनिरुद्ध-आरती की कहानी, एक रिश्वत वाले वीडियो तो दूसरा किराए विवाद में फंसा

ब्रिजेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: मेरठ के एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कथित तौर पर 20 लाख रुपये मांगते दिख रहे हैं. हालांकि अनिरुद्ध इस वीडियो को पुराना बता रहे हैं और उनका दावा है कि उन्होंने आरोपी पार्टी को ट्रैप करने के लिए ये बातें कहीं. इस मामले में वह क्लीनचिट मिलने का भी दावा कर रहे हैं. उधर, अनिरुद्ध सिंह की पत्नी आरती सिंह भी आईपीएस हैं. पति के साथ पत्नी आरती सिंह भी एक विवाद में घिरती नजर आ रही हैं. यह विवाद मकान मालिक को कथित तौर पर किराया नहीं देने से जुड़ा है. डीजीपी ने दोनों मामले में जांच के आदेश दिए हैं. आईपीएस आरती सिंह फिलहाल वाराणसी वरुणा जोन की डीसीपी हैं. ऐसे में आइए आपको IPS कपल अनिरुद्ध सिंह और आरती सिंह की कहानी बताते हैं. दोनों की कब हुई मुलाकात, शादी का फैसला कब लिया? जानें IPS पति-पत्नी की पूरी प्रोफाइल…

कहां की रहने वाली हैं आरती सिंह?

वाराणसी के वरुणा जॉन की डीसीपी आरती सिंह मूल रूप से मध्य प्रदेश के छोटे से शहर सिंगरौली की रहने वाली हैं. आरती सिंह के शुरुआती शिक्षा एनटीपीसी शक्तिनगर के विवेकानंद विद्यालय से हुई. इसके बाद डीएवी स्कूल एनसीएल दूधिचुआ से इन्होंने इंटर किया और फिर जबलपुर से बीबीए और इंदौर से एमबीए किया.

2016 में आरती सिंह बनी आईपीएस अधिकारी

सिविल सर्विस निकालने के सपने को लेकर आरती सिंह दिल्ली पहुंची थीं, लेकिन लगातार उन्हें नाकामी मिलती रही. अपने अंतिम प्रयास में आरती सिंह ने सिविल सर्विस का परीक्षा निकाली और 2016 की सिविल सेवा परीक्षा में 118वीं रैंक हासिल की.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

2015 में आरती ने की अनिरुद्ध सिंह से शादी

2015 में आरती सिंह ने यूपीएससी के सफर के अपने साथी अनिरुद्ध सिंह से शादी की थी. 2016 में पति-पत्नी दोनों ने सिविल सर्विस की परीक्षा दी. इसमें आरती सिंह को कामयाबी हासिल हुई और उन्होंने वर्दी पहनने का अपना सपना पूरा किया और आईपीएस बनीं. वहीं, आरती सिंह के पति अनिरुद्ध सिंह ने 2017 की परीक्षा में 146 रैंक हासिल की और हिंदी माध्यम में टॉपर भी रहे. मार्च 2021 में आरती सिंह वाराणसी की पहली महिला एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात की गईं, इसके पहले आरती सिंह मथुरा में एसपी के पद पर तैनात रही हैं.

डीसीपी आरती को 7 महीने पहले वाराणसी के ही थानअध्यक्ष ने देना चाही थी घूस!

आपको बता दें 7 महीने पहले सिगरा थाना अध्यक्ष धनंजय पांडे पर आरोप लगा कि उन्होंने वरुणा जोन की डीसीपी आरती सिंह को घूस देने की कोशिश की. इस मामले को लेकर डीसीपी आरती सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की थी, जिसके बाद क्राइम मीटिंग में सिगरा इंस्पेक्टर धनंजय पांडे को फटकार लगाते हुए सस्पेंड करने का आदेश दे दिया गया था.

ADVERTISEMENT

क्या है आरती के पति अनिरुद्ध पर आरोप?

सोशल मीडिया पर अनिरुद्ध सिंह का किसी व्यक्ति से 20 लाख रुपये मांगने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक साल से अधिक पुराना है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब अनिरुद्ध सिंह बनारस में तैनात थे उस वक्त का यह वीडियो बताया जा रहा है. वहीं, अब पुलिस मुख्यालय द्वारा वाराणसी के कमिश्नर से इसके संबंध में जांच कर 3 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT