उमेश पाल केस: शूटर बताए जा रहे विजय का नाम उस्मान कैसे हो गया? अब पता चली ये नई बात
Prayagraj News: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने जिस कथित शूटर विजय उर्फ उस्मान को एनकाउंटर के बाद ढेर किया था,…
ADVERTISEMENT
Prayagraj News: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने जिस कथित शूटर विजय उर्फ उस्मान को एनकाउंटर के बाद ढेर किया था, उसे लेकर अब एक खुलासा होने का दावा किया जा रहा है. दावा है कि पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद ने विजय का नाम बदलकर उस्मान रखा था और उसे अपना बेटा जैसा बताया था. आरोप है कि अतीक अहमद ने यह भी कहा था की शूटआउट के बाद 10 लाख रुपये और एक कार दी जाएगी. वहीं, दूसरी तरफ विजय उर्फ उस्मान के एनकाउंटर के बाद मृतक की पत्नी ने यूपी तक से खास बातचीत में दावा किया था कि उसका पति हिंदू था और जबरदस्ती उसे मुस्लिम बनाया जा रहा है. गौरतलब है कि विजय उर्फ उस्मान ने ही उमेश पाल के गनर राघवेंद्र की पहली गोली मारकर हत्या की थी.
और क्या-क्या पता चला?
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस पूछताछ में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच दावा किया जा रहा है कि बरेली जेल में बंद अशरफ अहमद ने विजय उर्फ उस्मान की बात अतीक से करवाई थी. आरोप है कि पांच लाख का इनामी बदमाश गुलाम अपने साथ विजय उर्फ उस्मान को बरेली जेल ले गया था, जिसके बाद अतीक अहमद से उसकी फोन से बात करवाई गई थी. तब अतीक ने कथित तौर पर विजय को अपने बेटा जैसा बताया था और उसका नाम उस्मान रख दिया था. इस बात का खुलासा बरेली जेल में एसटीएफ की पूछताछ में हुआ है.
अतीक के बेटे समेत 5 आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़कर 5-5 लाख रुपये हुई
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के पांच आरोपियों पर इनाम की राशि ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच-पांच लाख रुपये की गई है. हत्याकांड के आरोपी अरमान, असद, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर अब पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है. ये पांचों फरार चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हत्याकांड की टाइमलाइन समझिए
-गौरतलब है कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसकी मदद से ज्यादातर शूटर की पहचान हो गई है.
-उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने घटना के अगले दिन धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और 9 अन्य साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
ADVERTISEMENT
-27 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र में नेहरू पार्क के जंगल में पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी अरबाज को मुठभेड़ में मारा गिराया था. वहीं, 6 मार्च को हत्याकांड के एक अन्य आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान को प्रयागराज पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था.
-इसके अलावा यूपी पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी परवीन की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 25,000 रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है. धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि परवीन फरार हैं और उन पर शुक्रवार को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT