यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को रमजान की बधाई दी

भाषा

ADVERTISEMENT

uptak
uptak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेशवासियों को पवित्र रमजान माह के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 के मद्देनजर सभी सावधानियों के साथ रमजान के दौरान धार्मिक कार्य सम्पन्न करने की अपील की है.

शनिवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि रमज़ान के पवित्र दिनों में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है.

योगी ने कहा कि इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है.

उन्होंने इसके साथ ही नसीहत दी कि इसी विरासत और परम्परा को अक्षुण्ण रखते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लोग सभी सावधानियां बरतते हुए रमज़ान के दौरान धार्मिक कार्य सम्पन्न करें.

उल्‍लेखनीय है कि रविवार से रमजान का महीना शुरू हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

योगी बोले- ‘हम इंसेफलाइटिस मिटाने में सफल हुए, पूर्ववर्ती सरकारों ने कोई कदम नहीं उठाया’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT