लखनऊ की तुलना में आगरा के मकानों की कीमतें ज्यादा बढ़ीं, एक फीसदी से लेकर 59% तक का ये आंकड़ा चौंका देगा
यूपी तक
• 06:13 PM • 05 Dec 2024
लखनऊ की तुलना में आगरा के मकानों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है. इस चौंकाने वाले आंकड़े से जानिए क्या है रियल एस्टेट मार्केट का हाल.
ADVERTISEMENT
1/7
|
इस वर्ष जनवरी-सितंबर के दौरान 23 मझोले शहरों में शुरू की गई आवासीय परियोजनाओं की कीमत में 65 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई, जबकि पांच शहरों में दरों में गिरावट आई है.
2/7
|
ऑनलाइन रियल एस्टेट आंकड़ों तथा विश्लेषण से जुड़े मंच प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान पेश की गईं आवासीय परियोजनाओं में जयपुर में नई परियोजनाओं की औसत कीमतों में सबसे अधिक 65 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
ADVERTISEMENT
3/7
|
जयपुर में यह 6,979 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई. पिछले साल जयपुर में औसत दरें 4,240 रुपये प्रति वर्ग फुट थीं. प्रॉपइक्विटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं संस्थापक समीर जसूजा ने कहा, ‘‘ मझोले शहरों में कंपनियों, कॉरपोरेट, वित्तीय संस्थानों तथा निवेशक समुदाय की ओर से रुचि देखी गई है. ’’
4/7
|
उन्होंने कहा, ‘‘इन शहरों में जमीन सस्ते में उपलब्ध होने, संपर्क सुविधाओं के बड़े पैमाने पर विकास और मजबूत मांग से प्रीमियम तथा लग्जरी आवास की आपूर्ति में वृद्धि हुई है. जयपुर, गुंटुर, गांधी नगर और भुवनेश्वर जैसे शहरों में पिछले एक साल के दौरान कीमतों में 15 से 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.’’
ADVERTISEMENT
5/7
|
आंकड़ों के अनुसार, आगरा में कीमतों में 59 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. इसके बाद चंडीगढ़ में 34 प्रतिशत, भिवाड़ी में 25 प्रतिशत, इंदौर में 20 प्रतिशत, देहरादून में 14 प्रतिशत, लुधियाना में 11 प्रतिशत और लखनऊ में एक प्रतिशत की वृद्धि हुई.
6/7
|
पश्चिम भारत में गांधीनगर में आवासीय कीमतें 19 प्रतिशत बढ़ीं। इसके बाद सूरत में 14 प्रतिशत, नागपुर में 12 प्रतिशत, वडोदरा में 10 प्रतिशत, नासिक में चार प्रतिशत और अहमदाबाद में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई.
ADVERTISEMENT
7/7
|
पूर्वी भारत के आंकड़ों के अनुसार, भुवनेश्वर में कीमतें 15 प्रतिशत और रायपुर में 14 प्रतिशत बढ़ीं. दूसरी तरफ, भोपाल में मकानों के औसत दाम में पांच प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसके साथ मोहाली तथा सोनीपत में क्रमशः आठ प्रतिशत और 26 प्रतिशत की गिरावट आई। जबकि त्रिवेंद्रम में चार प्रतिशत और मैसूर में 14 प्रतिशत की गिरावट आई.
ADVERTISEMENT