यहां पानी से सस्ता खून! शुद्ध पेयजल लेने गए 2 ग्रामीण बुरी तरह दलदल में फंसे, देखें तस्वीर

नाहिद अंसारी

• 07:33 AM • 09 Oct 2022

हमीरपुर जिले के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनकी खूब चर्चा की जा रही है. इन वीडियो में देखा…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

हमीरपुर जिले के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनकी खूब चर्चा की जा रही है.

इन वीडियो में देखा जा सकता है कि दो ग्रामीण स्टील के घड़े के साथ नदी किनारे दलदल में फंसे हुए हैं और वहां मौजूद पुलिस बल व अन्य लोग उन्हें निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

बता दें कि यह वायरल वीडियो जिले में मौदहा विकास खंड के छानी गऊघाट का है.

यहां प्यास बुझाने के लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी से पेयजल लाने का प्रयास करते हैं.

इसी जोखिम भरे कार्य को करते हुए छानी गऊघाट के निवासी छोटेलाल और चेहनू केन नदी के दलदल में इस कदर फंस गए कि उनकी जान बचाने के लाले पड़ गए.

गनीमत यह रही कि वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारी और कई ग्रामीणों को दलदल में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया.

बुंदेलखंड में आदिकाल से ही पीने के पानी की भारी किल्लत रही है. इस इलाके में ‘खून सस्ता और पानी महंगा है’. तभी ग्रामीण जान की बाजी लगा कर नदी का पानी लाने को मजबूर हैं.

पढ़िए…परिजन ने जंजीर बांध 35 साल तक महिला को रखा कमरे में कैद

    follow whatsapp