नई दिल्ली से दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन के तीन कोच में इटावा के पास आग लग गई. यह हादसा इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुआ है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, 3 बोगियों में आग लगी हैं, जिसमें S 1, S 2, कोच पूरी तरह जले हैं. इन बोगियों में कुछ यात्रियों के समान जले हैं. फिलहाल, कोई यात्री घायल नहीं है. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. जले तीनों बोगियों को अलग कर ट्रेन को रवाना किया जा रहा है.
सूचना है कि ट्रेन में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. इटावा से पहले सराय भूपत स्टेशन से ट्रेन गुजरते समय स्टेशन मास्टर ने स्लीपर कोच मे धुंआ देखा था. स्टेशन मास्टर ने वॉकी टॉकी से ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को सूचना देकर ट्रेन रुकवाई और पावर ऑफ कराया. इसके बाद स्लीपर कोच के यात्रियों को उतार लिया गया.
ADVERTISEMENT