उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक दवा व्यवसायी अपने परिवार के साथ लापता हो गया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. दवा व्यवसायी और उनके परिवार के लापता होने की गुमशुदगी थाना ट्रांस यमुना में दर्ज की गई है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, 50 वर्षीय दवा व्यापारी राजेश शर्मा अपनी पत्नी सीमा शर्मा और बेटी काव्या, बेटे अभिषेक और बेटे की पत्नी उषा एक वर्षीय नाती के साथ 15 अप्रैल को नैनीताल घूमने गए थे. दवा व्यवसायी राजेश शर्मा ने नैनीताल में घूमने के फोटो अपने परिवार के साथ खींचे थे, जिन्हें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
बताया जा रहा है कि राजेश शर्मा अपनी गाड़ी से नैनीताल गए थे और वहां से वापस अपने घर लौट आए थे. घर में गाड़ी खड़ी करने के बाद राजेश शर्मा अपनी पत्नी, बेटे, बेटी, बेटे की पत्नी और नाती के साथ किराए की इनोवा कर चुपचाप बगैर किसी को सूचना दिए जयपुर चले गए. वहां पर एक होटल में देर रात पहुंचकर रुके. दिन में करीब 11:00 बजे होटल से थ्री व्हीलर कर कहीं और चले गए.
जाते समय राजेश शर्मा और उनके परिवार के सभी सदस्यों ने अपने अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिए थे. मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण राजेश शर्मा और उनके परिवार का किसी भी रिश्तेदार से संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण तरह-तरह से अनहोनी की आशंका भी मानी जा रही है.
दवा व्यापारी राजेश शर्मा की फिरोजाबाद में रहने वाले भाई से 23 अप्रैल को आखरी बार बातचीत हुई थी. दवा व्यापारी राजेश शर्मा के भाई रमाकांत ने आगरा के थाना ट्रांस यमुना में गुमशुदगी दर्ज कराई है. गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की तलाश कर रही है.
गुमशुदगी में भाई रमाकांत ने कहा कि उनके भाई राजेश शर्मा (50), पत्नी सीमा शर्मा (45), बेटी काव्या वशिष्ठ (22), बेटा अभिषेक वशिष्ठ (25), बहू ऊषा वशिष्ठ (24) और अभिषेक के एक वर्षीय बेटे विनायक के साथ नैनीताल घूमने के लिए 15 अप्रैल को घर से गए थे. 23 अप्रैल तक उन्होंने वापस लौटने की बात कही थी लेकिन अब तक वो नहीं लौटे, उनकी लास्ट लोकेशन 24 अप्रैल को जयपुर में शो हुई यानी वो नैनीताल से जयपुर पहुंच चुके थे.
23 अप्रैल की शाम साढ़े सात बजे उनकी बात भतीजे अभिषेक से हुई थी. उसने कहा था कि रात तक घर पहुंच जाएंगे लेकिन वो घर नहीं पहुंचे. राजेश शर्मा परिवार सहित तब से लापता है.
आगरा में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस भी लगातार राजेश शर्मा से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है. पुलिस उस टूर एंड ट्रैवल कंपनी से भी संपर्क कर रही है. किस नंबर की गाड़ी भेजी गई थी? ड्राइवर का नंबर क्या है? एड्रेस और बाकी डिटेल जुटाई जा रही है. साथ ही पुलिस CCTV की फुटेज भी खंगालने में लगी है.
इंस्पेक्टर ट्रांस यमुना आनंद कुमार ने फोन पर अनौपचारिक रूप से जानकारी दी कि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस हर एंगल से राजेश शर्मा और उनके परिवार की तलाश कर रही है. जानकारी यह भी मिली है कि आगरा में राजेश शर्मा के दोस्तों, व्यवसाय में प्रतिद्वंद्वियों और लेनदेन का संबंध रखने वालों से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.
ADVERTISEMENT