ताजमहल के गुंबद से टपक रहे पानी, उग रहे पौधे को लेकर अखिलेश यादव ने जताई चिंता, पूछे ये सवाल

यूपी तक

• 08:34 AM • 20 Sep 2024

Akhilesh Yadav on Tajmahal: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने को ताजमहल के रखरखाव पर सवाल उठाया है.

UPTAK
follow google news

Akhilesh Yadav on Tajmahal: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने को ताजमहल के रखरखाव पर सवाल उठाया है. इस मामले पर अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार सिर्फ एक 'स्मारक' नहीं बल्कि एक 'जीता-जागता' उदाहरण होना चाहिए. अखिलेश ने 'एक्स' पर एक वायरल वीडियो भी साझा किया जिसमें ताजमहल के गुंबद से एक पौधा निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि अगर यह पौधा बड़ा हुआ तो इसकी जड़ की वजह से ताज में दरार आ सकती है. 

यह भी पढ़ें...

सपा चीफ ने कहा, "विश्व भर के पर्यटकों को आकर्षित करने वाले अजूबे ताजमहल के रखरखाव को लेकर भाजपा सरकार एवं उसके सुषुप्त निष्क्रिय विभाग पूरी तरह से नाकाम हैं. मुख्य गुंबद पर लगे कलश की धातु में जंग लगने की आशंका है. मुख्य गुंबद से पानी टपक रहा है. गुंबद में पेड़ उग आने का समाचार सुर्खियों में है. इन जैसे पेड़ों की जड़ें अगर विकसित हुईं तो ताजमहल में दरारें आ सकती हैं."

 

 

उन्होंने लिखा, "ताजमहल का परिसर बंदरों के लिए अभयारण्य बन गया है. ताजमहल परिसर में जलभराव की समस्या है. पर्यटकों की परेशानी यह है कि वे ताजमहल निहारें या समस्याओं से निपटें. इन सब कारणों से दुनिया भर से आनेवाले पर्यटकों के बीच देश की छवि वैश्विक स्तर पर धूमिल होती है."

अखिलेश ने कहा, "सवाल यह है कि ताजमहल के रखरखाव के लिए जो करोड़ों का फंड आता है, वह कहां जाता है? सरकार एक जीता-जागता सक्रिय उदाहरण होना चाहिए, कोई स्मारक भर नहीं."


 

    follow whatsapp