उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekananda Jayanti 2023) पर प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वामी विवेकानंद जी को नमन किया. उन्होंने कहा कि, “हम संकल्प ले कि जो रास्ता हमें स्वामी विवेकानंद जी ने दिखाया था, हम उस पर चले और उस पर चलकर ही समाज का भला हो सकता है.”
ADVERTISEMENT
इस दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने निवेश, गंगा सफाई, कांग्रेस, ट्विटर विवाद समेत कई मुद्दों पर भाजपा की सरकार को घेरा. अखिलेश यादव ने कहा कि, “अखबारों में पढ़ने को मिलता है तो पता चलता है की मां गंगा अभी तक साफ नही हुई हैं. करोड़ों रुपए लगाए गए, लेकिन मां गंगा साफ नहीं हुईं. हमारा भी तरीका था की गोमती को साफ करें. सरकार को बताना चाहिए की यहां की सुंदरता क्यों खत्म कर दी.”
इस दौरान अखिलेश ने कहा कि, “भाजपा टूरिज्म और पैसा कमाने का काम कर रही है. क्या सुविधाएं सिर्फ उद्योगपतियों को दी जाएगी? उन्होंने सरकार पर तंज मारते हुए कहा कि काशी में सरकार जो भी कर रही है उससे निषाद समाज के लोगों को क्या लाभ मिलेगा?
निवेश के दावों पर उठाए सवाल
इस दौरान सपा प्रमुख ने योगी सरकार के निवेश के दावों पर जमकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, “सरकार को बताना चाहिए कि पहले जो निवेश आया था उसमें कितना पैसा जमीन पर उतरा है? सरकार जहां निवेश की बात कर रही है, वहां पहले ये बताए कि जो इन्होंने एमओयू (MOU) साइन किए थे, उनका क्या रहा? कितने एमओयू जमीन पर उतरे?” अखिलेश यादव ने आगे कहा कि “ये सिर्फ जनता को धोखा देना है. चुनाव की तैयारी है. सरकार बताए कि इनसे कितना रोजगार पैदा होगा? चमक-धमक है लेकिन जमीन पर कुछ नहीं है.”
भाजपा को सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए- अखिलेश
प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि, “ गलती दोनो तरफ से हुई थी? तो हमने अपनी टीम बदल दी.” सपा अध्यक्ष ने कहा कि, “भाजपा जब मुकाबला नहीं कर पाती है, जब ये उत्तर नहीं दे पाते हैं तो भाजपा पुलिस को आगे कर देती है. हमने अभी तक जितनी भी तहरीर दी हैं उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. भाजपा पुलिस को चला रही है. भाजपा और उनके लोगों को सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए. ये उनकी रणनीति है.”
पिछड़ों को बांटना चाहती है भाजपा
अखिलेश ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि, “भाजपा की सरकार पिछड़ों को बांटना चाहती है. ये सरकार जाति के आधार पर काम करती है.”
इस दौरान अखिलेश ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी बात की. उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस का न्यौता आया है. पार्टी से विचार किया जाएगा, उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा.” इस दौरान ओम प्रकाश राजभर के सवाल पर बिना नाम लिए अखिलेश ने कहा कि ऐसे लोगों का सवाल मत कीजिए जिन्हें कोई जानता नहीं हो.
अखिलेश यादव बोले- ‘स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर सबसे बड़ी श्रद्धांजलि ये होगी कि…’
ADVERTISEMENT