Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बता दें कि इस कानून के तहत देश के तीन पड़ोसी देश बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारत आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई को भारतीय नागरिकता दिया जाएगा. सीएए को दिसंबर 2019 में संसद ने मंजूरी दी थी. इसके चार साल बाद इसे लागू किया गया है. वहीं इस कानून के लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस फोर्स को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT
यूपी में जारी किया गया अलर्ट
बता दें कि CAA लागू होने के बाद यूपी में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है. बता दें कि तीन दिन पहले भी डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी सभी जिलों में तैनात अफसर को CAA लागू होने की संभावना को लेकर सतर्क रहने के आदेश दिए थे. वहीं अब CAA का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी सवेदनशील जिलो में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर भी डीजीपी मुख्यालय से नजर रखी जा रही है.
संभल में लगी पैरामिलिट्री
CAA की अधिसूचना लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस और अन्य सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. CAA लागू होने के साथ ही संभल में भी पुलिस फोर्स की चौकसी बढ़ा दी गई है. संभल के प्रमुख चौराहों और प्रमुख मार्गों पर पैरामिलिट्री के जवान को तैनात किया गया है. स्थानीय पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान शहर के कई अलग-अलग इलाकों में तैनात किए गए हैं.
ADVERTISEMENT