प्रयागराज: अमेरिकन पिस्टल COLT 1911 से उमेश पाल पर बरसाई गई थीं गोलियां, हुआ बड़ा खुलासा

अरविंद ओझा

24 Apr 2023 (अपडेटेड: 24 Apr 2023, 02:41 PM)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में एक बड़ा खुलासा हुआ है. उमेश पाल की हत्या में…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में एक बड़ा खुलासा हुआ है. उमेश पाल की हत्या में अमेरिकन आर्मी की इस्तेमाल की जाने वाली Colt 1911 पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था. पुलिस ने दो Colt 1911 पिस्टल बरामद की थी, जिसका इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकांड में हुआ था. इस हत्यााकांड में पुलिस ने जो दो पिस्टल बरामद की थी उस पर भी अमेरिकन आर्मी लिखा हुआ है.

यह भी पढ़ें...
 अमेरिकन पिस्टल से बरसाई गई थीं गोलियां

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड का आरोप अतीक और उसके परिवार पर लगा था. इस हत्याकांड में अतीक की पत्नी शाइस्ता और उसके बेटे असद पर शामिल होने का आरोप लगा था. वहीं हत्याकांड के बाद फरार चल रहे अतीक के बेटे असद को पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही एनकाउंटर में मार गिराया था. वहीं पुलिस को असद के मोबाइल फोन से, पिस्टल वाला जो वीडियो मिला था वो भी colt पिस्टल था.

वर्ल्ड वॉर में भी हो चुका है इस्तेमाल

Colt 1911 दुनिया की सबसे अत्याधुनिक पुलिस यूनिट्स: लॉस एंजेल्स पुलिस और FBI इसको इस्तेमाल करती है. अमेरिका की सेना भी इसका इस्तेमाल करती है. इसका प्रयोग वर्ल्ड वॉर में भी किया गया था और उसे तबसे धीरे धीरे और अपडेट कर दिया गया जिसके बाद ये अचूक बन गई है.

    follow whatsapp