UP Police Constable Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 21 नवंबर दिन गुरुवार को आएगा. भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम जारी होने के बाद यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT
बोर्ड ने तैयार किया रिजल्ट
जानकारी के मुताबित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर लिया है. इस बार 60244 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार है. रिजल्ट की घोषणा केवल चुनाव आचार संहिता खत्म होने या चुनाव आयोग से परमिशन मिलने का इंतजार कर रही है.
इन दिन हो सकती है रनिंग टेस्ट
सूत्रों के अनुसार, रिजल्ट की संभावित तारीख 21 नवंबर 2024 तय की गई है. इसके तुरंत बाद, 28 नवंबर 2024 से डीबीपीएसटी, यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बॉडी प्रोफाइल स्क्रीनिंग टेस्ट शुरू होगा. इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया का एक अहम चरण रनिंग टेस्ट होगा, जो कि 15 दिसंबर 2024 के बाद शुरू होने की उम्मीद है. इस दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही अंतिम मेरिट लिस्ट में स्थान मिलेगा.
गौरतलब है कि 60,244 कॉन्स्टेबल पदों को भरने के उद्देश्य से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी. फरवरी में आयोजित परीक्षा का पिछला प्रयास पेपर लीक के आरोपों और उसके बाद छात्रों के विरोध के कारण रद्द कर दिया गया था.
ADVERTISEMENT