Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में निकाय चुनाव से एक दिन पहले कोतवाली परिसर में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के द्वारा भाजपा नेता की पिटाई के बाद एक और वीडियो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. वायरल वीडियो में समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह, भाजपा नेता दीपक को अपना भाई बता रहे हैं. वीडियो में सपा विधायक को ये कहते सुना जा सकता है कि, ‘दीपक सिंह कोई अपराधी नहीं है और हम उनके समर्थन में धरने पर बैठ रहे हैं.’ विधायक का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो की चर्चा
दरअसल, पूरा मामला जनपद अमेठी के गौरीगंज कोतवाली के अंतर्गत पचेहरी गांव का है, जहां का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 2018 में होने वाले नगर पालिका चुनाव के दौरान का है. उस समय भाजपा नेता दीपक सिंह, सपा विधायक राकेश सिंह के बहुत करीबी थे. 2018 के चुनाव के दौरान दीपक सिंह के पक्ष में विधायक राकेश सिंह पुलिस के खिलाफ धरना देने को तैयार थे. वहीं 2018 नगर निकाय चुनाव के बाद से ही दीपक सिंह और राकेश प्रताप सिंह के संबंध में खटास आ गई. जिसके बाद लगातार उनकी दूरियां बढ़ती गई और दीपक सिंह भाजपा पार्टी में शामिल होकर काम करने लगे. जिसके बाद 2023 के नगर निकाय के चुनाव भाजपा पार्टी की तरफ से उनकी पत्नी रश्मि सिंह को गौरीगंज नगर पालिका से प्रत्याशी बनाया गया.
भाजपा नेता ने कही ये बात
बीते 10 मई 2023 को गौरीगंज कोतवाली में विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा भाजपा नेता की पिटाई की गई थी. जिसके बाद लगातार दोनों तरफ आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रही हैं. वहीं सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे राकेश प्रताप सिंह दीपक सिंह के समर्थन में दिखते नजर आ रहे है. वहीं वायरल वीडियो के मामले भाजपा नेता दीपक सिंह ने बताया कि, ‘यह वीडियो पिछले नगर पालिका का है, जब मैं इनके साथ रहता था. तब मैं अपराधी नही हूं और आज इनके साथ नही हूं तो मैं अपराधी हूं. मेरे ऊपर कोई बड़े मुकदमे नहीं है. इनके खिलाफ मानहानि का केस दायर करेगा. मैं पिछले चुनाव में इनके साथ था. मेरे खिलाफ पिछले 6 साल में कोई मुकदमा नहीं दर्ज है और जब कल परिणाम आएगा तो इनकी हेकड़ी खत्म हो जाएगी.’
नीचे देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT