Raja Bhaiya News: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं. दरअसल, राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल की है. वहीं इसके एवज में भानवी ने राजा भैया पर संगीन आरोपों की झड़ी लगा दी है. वहीं, आज यानी 17 अक्तूबर को भानवी सिंह अपने ससुर राजा उदय प्रताप सिंह के साथ मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली की साकेत कोर्ट पहुंची.
ADVERTISEMENT
कोर्ट के सामने भानवी देवी के वकील ने इन कैमरा प्रोसीडिंग्स की बात कही, जिससे मीडिया ट्रायल से बचा जा सके. वहीं, राजा भैया के वकील ने कहा कि दूसरा पक्ष खुद ही मीडिया के सामने आ रहा है. भानवी देवी के वकील के मुताबिक, राजा भैया के पिता आज अपना बयान देने के लिए पहुंचे, उनकी अपीयरेंस दर्ज हुई. मगर राजा भैया के वकील ने पिता का स्टेटमेन्ट अभी रिकॉर्ड पर लेने से मना किया, जिसके बाद अदालत ने राजा भैया के वकील को जवाब दाखिल करने को कहा है.
भानवी सिंह के वकील के मुताबिक, आज उनकी तरफ से मेन्टेनेन्स यानी खर्ची की एप्लीकेशन लगाई गई है. मीडिया के सवालों का जवाब देने से राजा भैया के पिता और पत्नी बचते हुए नजर आए और ये भी कहा कि कोर्ट ने कुछ न बोलने के लिए कहा है. मामला अभी अदालत में है. इस मामले पर अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी.
तलाक देने के लिए तैयार नहीं हैं भानवी!
बता दें कि इससे पहले भानवी कुमारी ने कहा था कि वह तलाक देने के लिए तैयार नहीं हैं. भानवी ने इस आरोप से साफ इनकार कर दिया है कि उन्होंने अपने पति को छोड़ दिया था और वह उनके साथ नहीं रहना चाहती थीं.
ADVERTISEMENT