Mohammad Shami & Haseen Jahan News: भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उनकी पत्नी हसीन जहां से विवाद मामले में बड़ी राहत मिल गई है. दरअसल, शमी को पश्चिम बंगाल की अलीपुर कोर्ट में पेश होने का आदेश था. इसके बाद उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली गई. आपको बता दें कि आगामी वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी के लिए यह एक बड़ी राहत मानी जा रही है. वहीं, मोहम्मद शमी को राहत की खबर के बीच हसीन जहां का इंस्टाग्राम पर गुस्सा फूटा है. उन्होंने लंबे चौड़े पोस्ट में शमी को खूब खरी-खोटी सुनाई है. खबर में आगे जानिए हसीन जहां ने क्या-क्या कहा?
ADVERTISEMENT
हसीन जहां ने कहा, “…इतने बड़े क्रिकेटर को भी कोर्ट जाना पड़ा…बेल लेनी पड़ी…मनी-फेम, फेक पावर, बिकाऊ मीडिया, बिकाऊ पुलिस, बिकाऊ वकील, बिकाऊ जज, दोगले पॉलिटिकल लीडर्स कोई काम नहीं आया. ऊपर से शमी के वकील को मेरे वकील के पैर पकड़ने पड़े…करियर बर्बाद जाएगा. मेरे वकील को पैसे देने के लिए रेडी हुए, ताकि शमी अहमद और उसके भाई हसीब अहमद को कोर्ट में हाजिरी न देनी पड़े.”
हसीन ने आगे कहा, “शमी अहमद सुन…तू हमेशा मेरी औकात दिखाता है. मेरी सच में कोई औकात नहीं है. मैं मिट्टी की इंसान हूं, मिट्टी में मिल जाऊंगी…इसलिए कोई गुनाह नहीं करती. कोई लालच और न रखती हूं. तू इतना बड़ा क्रिकेटर…तेरी औकात में नहीं हुआ कि कोर्ट मैनेज करता…तुझे भी बेल लेनी पड़ी, कोर्ट जाना पड़ा…इश.”
हसीन ने आगे तंज कसते हुए कहा, “बिकाऊ मीडिया की मानें तो तुझे बेल से राहत मिली है…मेरी मानें तो तेरा घमंड टूटा है. अल्लाह जाने तेरे करम से तू भी जेल जाए इन्शाहाल्लाह.”
हसीन ने शमी को दी फ्री की नसीहत
हसीन ने कहा, “अरे सुन फ्री की नसीहत…मीडिया में आकर थोड़ा रोना धोना करो, पब्लिक बेवकूफ बनेगी और बोलेगी बेचारा शमी…इससे और फेमस होगा तू. शमी अभी भी वक्त है सुधर जाओ नहीं तो बहुत पछताओगे.”
गौरतलब है कि साल 2012 में IPL मैच के दौरान मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां की पहली मुलाकात हुई थी. उन दिनों हसीन जहां कोलकाता नाइट राइडर्स में चीयर लिडर थीं. कहा जाता है कि पहली मुलाकात में ही शमी हसीन जहां को दिल दे बैठे थे. धीरे-धारे प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. हालांकि दोनों की शादी का रिश्ता लम्बे समय तक नहीं चला और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. हसीन जहां नें शमी पर दूसरी लड़कियों से चैट करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों अलग रहने लगे थे. मालूम हो कि मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के रहने वाले हैं.
ADVERTISEMENT