कड़ाके की ठंड के बीच लखनऊ में 8वीं तक के स्कूल 6 जनवरी तक रहेंगे बंद

यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पड़ रही कड़ाके…

लखनऊ: मुस्लिम छात्रों की संख्या थी ज्यादा तो सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ते थे नमाज! हुआ एक्शन

लखनऊ: मुस्लिम छात्रों की संख्या थी ज्यादा तो सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ते थे नमाज! हुआ एक्शन

follow google news

यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए लखनऊ में 8वीं कक्षा तक के स्कूल 6 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों में बदलाव किया गया है, जिनका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जा गया है. यह आदेश लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें...

गलन भरी ठंड के बीच बारिश की हो सकती है एंट्री

मौसम विभाग के अनुसार, 3 से लेकर 7 जनवरी के बीच अलग- अलग जगहों पर बारिश हो सकती है. बुधवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में एक दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के जिलों में भीषण ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में पड़ेगा घना कोहरा

IMD के अनुसार, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इसके आसपास के जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

    follow whatsapp