Uttar Pradesh News: पाकिस्तान की सीमा लांघकर आई सीमा हैदर की कहानी का अभी अंत भी नहीं हुआ था कि अंजू (Anju in Pakistan) नाम की एक महिला पाकिस्तान पहुंच गई. ये सीमा पार वाला प्यार इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. पाकिस्तान पहुंची अंजू ने वहां अपने प्रेमी नसरुल्ला से शादी करने के बाद अपना नया नाम फातिमा रख लिया है. अंजू के नसरुल्ला से निकाह के बाद उस पर महंगे गिफ्टों की बौछार हो रही है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने अंजू को एक फ्लैट गिफ्ट किया है.
ADVERTISEMENT
राजधानी इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नसरुल्लाह के घर गिफ्ट लेकर पहुंचे बिजनेसमैन ने अंजू उर्फ फातिमा को अपनी कंपनी में नौकरी भी दिलाने का वादा किया है. पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने कहा कि दूसरे देश की एक महिला ने इस्लाम अपना लिया है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो. पाकिस्तान में कोई कमी महसूस नहीं होती.
इतना ही नहीं बिजनेसमैन अब्बासी ने पाकिस्तान के दूसरे अमीर लोगों से भी अंजू को तोहफे देने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भी बहुत पैसे वाले लोग हैं. उन्हें भी मदद के लिए आगे आना चाहिए.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि उत्तर प्रदेश के जालौन से संबंध रखने वाली शादीशुदा अंजू बीते 21 जुलाई को पाकिस्तान चली गई. अंजू के दो बच्चे हैं, जो इस समय उसके पति अरविंद के साथ हैं. अंजू ने दो साल पहले विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट बनवाया था. बीते दिनों अंजू ने पति से कहा कि वो अपनी सहेली के पास जयपुर जा रही है. अंजू इसके बाद दिल्ली पहुंची और वहां से अमृतसर होते हुए वाघा बॉर्डर गई और पाकिस्तान पहुंच गई. पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले नसरुल्ला के पास पहुंच गई. नसरुल्ला से अंजू का संपर्क फेसबुक पर हुआ था. वहां जाकर अंजू ने इस्लाम अपना लिया और नसरुल्ला से निकाह कर लिया.
ADVERTISEMENT