मुख्तार के घर गाजीपुर ‘फाटक’ में अचानक पहुंच गए ओवैसी, अंसारी परिवार से मिल की ये सारी बात

यूपी तक

01 Apr 2024 (अपडेटेड: 09 Jul 2024, 08:50 PM)

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी देर रात अचानक गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के घर फाटक पर पहुंच गए. यहां उन्होंने मुख्तार अंसारी के परिवार से बात की. जानिए इस दौरान क्या हुआ..

मुख्तार अंसारी और असदुद्दीन ओवैसी

Mukhtar Ansari

follow google news

Mukhtar Ansari: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को बीते शनिवार सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. बांदा जेल में मुख्तार की तबियत खराब होने के बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मुख्तार की मौत के बाद अब गाजीपुर के मुहम्मदाबाद स्थित उसके घर फाटक पर लगातार नेताओं को आना-जाना शुरू हो गया है. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी देर रात मुख्तार अंसारी के घर फाटक में अंसारी परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार के भाई अफजाल, बेटे उमर समेत मुख्तार के करीबी रिश्तेदारों से बात की. ओवैसी के आने की खबर जैसे ही लोगों को पता चली, वह भी देर रात ही मुख्तार के घर के बाहर जमा हो गए. बता दें कि अंसारी परिवार से हुई मुलाकात की जानकारी खुद असदुद्दीन ओवैसी ने दी है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वह इस मुश्किल वक्त में मुख्तार अंसारी के खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने की मुख्तार के परिजनों से मुलाकात

असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया X पर खुद गाजीपुर जाकर अंसारी परिवार से मिलने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा,  ‘मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया. इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं.’

इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा,  ‘इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा, तुम हो 'फिरौन' तो 'मूसा' भी जरूर आएगा.’

आज मरहूम #मुख्तार_अंसारी के घर #गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया, इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं।

इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा,

तुम हो 'फिरौन' तो 'मूसा' भी जरूर आएगा।pic.twitter.com/oDQAbwNIiI

आज मरहूम #मुख्तार_अंसारी के घर #गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया, इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं।

इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा,

तुम हो 'फिरौन' तो 'मूसा' भी जरूर आएगा।pic.twitter.com/oDQAbwNIiI

आज मरहूम #मुख्तार_अंसारी के घर #गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया, इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं।

इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा,

तुम हो 'फिरौन' तो 'मूसा' भी जरूर आएगा।pic.twitter.com/oDQAbwNIiI

— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 31, 2024 ">


 

 

 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी की मुख्तार के परिवार से मुलाकात

इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी मुख्तार के घर जाकर अंसारी परिवार से मुलाकात की. इस दौरान स्वामी ने मुख्तार की मौत को सरकार की साजिश बताया. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी ने जहर देकर मारने के जो आरोप लगाए थे, वह इस घटना के हो जाने के बाद सच साबित हो गए. स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस दौरान मुख्तार के भाई और गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी से मुलाकात की थी.

    follow whatsapp