Uttar Pradesh News: माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम का रविवार को एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सद्दाम एक जन्मदिन पार्टी मनाते हुए दिख रहा है. जिसमें उसका गुर्गा लल्ला गद्दी, फुरकान नबी व अन्य शामिल हैं. पार्टी के दौरान ये लोग डीजे फ्लोर पर फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फायरिंग एक तंमचे से किया जा रहा है. यह वीडियो पीलीभीत बायपास स्थित एक ढाबे का बताया जा रहा है, जहां पर इस बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था.
ADVERTISEMENT
अशरफ के साले का वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में बात करने से साफ इनकार कर दिया है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इतना बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश जारी है. वायरल वीडियो में सद्दाम गुर्गों संग नाजिश नाम के व्यक्ति का जन्मदिन मनाया गया था. यह वीडियो कब का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जानकारी हासिल करने में जुट गई है.बता दें कि प्रयागराज में हुए उमेशपाल व दो पुलिसकर्मियों के हत्याकांड के बाद अशरफ का रिश्तेदार सद्दाम बरेली जिले में दो-दो थानों से वांछित है.
बरेली में दर्ज हैं मुकदमे
बता दें कि अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद के साले सद्दाम पर पहला मुकदमा बारादरी थाने में धोखाधड़ी का लिखा जा चुका है. इसके अलावा दूसरा मुकदमा बरेली से थाना बिथरी चैनपुर थाने में रंगदारी, षडयंत्र रचने, गवाहों को धमकाने व अन्य धाराओं में दर्ज हो चुका है. आरोपी के नौ गुर्गों को पुलिस ने जेल भेज चुकी है. जानकारी के बता दें कि सद्दाम अहमद अभी भी फरार है, जिस पर एक लाख का इनाम घोषित है. गैर जमानती वारंट के बाद उस पर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया गया है. इसकी तलाश में पुलिस जगह छापेमारी कर रही हैं.
दुबई के फोटो सोशल मीडिया पर हो चुके है वायरल
बीते दिनों आरोपी सद्दाम अहमद के के दुबई में होने की बात सामने आई थी. उसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. बताया जा रहा है कि फेसबुक पर यह फोटो वायरल हुए थे. अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार को एक और वीडियो सामने आ गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में स्थान का नाम वीपी टावर लिखा है. बताया जा रहा है यह पीलीभीत स्थित किसी रेस्टोरेंट या ढाबे का है.
पुलिस अधिकारी जांच में जुटे
इस मामले में वीडियो वायरल हो जाने के बाद पुलिस अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं. क्योंकि अतीक अहमद अशरफ अहमद हत्याकांड के बाद हर किसी शख्स पर नजर रखी जा रही है. क्योंकि मामला बरेली से जुड़ा हुआ है. इसे कोई भी अधिकारी बिना शासनादेश के मीडिया में किसी भी तरह की बात करने से और बयान देने से साफ इनकार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक वीडियो वायरल होने पर पुलिस के तमाम अधिकारी जांच में जुट गए हैं और आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है.
ADVERTISEMENT