असद के जनाजे में शामिल होने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा अतीक, नहीं मिली अनुमति

समर्थ श्रीवास्तव

14 Apr 2023 (अपडेटेड: 14 Apr 2023, 08:16 AM)

Uttar Pradesh News: प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद ग़ुलाम को गुरुवार…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद ग़ुलाम को गुरुवार को यूपी पुलिस ने मार गिराया. यूपी एसटीएफ ने कल झांसी के बड़ागांव थाना इलाके में दोनों आरोपियों का एनकाउंटर (Asad and Ghulam Encounter)  किया. वहीं एनकाउंटर के बाद दोनों शव पुलिस ख़ुद प्रयागराज लेकर आएगी और यहां अपनी निगरानी में सुपुर्द-ए-ख़ाक करायेगी. क़ानून व्यवस्था की स्थितियां न बिगड़ें इसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है. वहीं अपने बेटे के जनाजे में जाने के लिए अतीक अहमद बार-बार पुलिस से गुजारिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें...
बेटे के जनाजे में शामिल होने की गुजारिश कर रहा अतीक

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में सुनवाई के लिए साबरमती जेल से प्रयागराज लाए गए अतीक अहमद (Atiq Ahmed) फिलहाल पुलिस से अपने बेटे के जनाजे में जाने की गुजारिश कर रहा है. जानकारी के मुताबिक अतीक और उसके भाई अशरफ को यूपी पुलिस कौशांबी या फतेहपुर पूछताछ के लिए ले जा सकती है. बता दें कि अतीक अहमद को असद के जनाजे में जाने की अनुमति नहीं मिल पायी है. दरअसल, कानूनी पेंच के चलते माफिया अतीक अहमद को कोर्ट से जनाजे में शामिल होने की मंजूरी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें – असद की कब्र खोदने वाले शख्स ने कर दिया बड़ा खुलासा

बता दें कि असद और शूटर मोहम्मद ग़ुलाम का मुठभेड़ उस दिन हुआ, जिस दिन गुजरात की साबरमती जेल से सड़क मार्ग से प्रयागराज ले जाए गए अतीक और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में अदालत में पेश किया गया.

    follow whatsapp