अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर से पहले की कहानी, कहां-कहां छिपा, कैसे धराया, सब जानिए

अरविंद ओझा

13 Apr 2023 (अपडेटेड: 13 Apr 2023, 09:34 AM)

आखिर जिसकी आशंका जताई जा रही थी वहीं हुआ. उमेश पाल शूटआउट में शामिल होने के आरोपी माफिया और बाहुबली अतीक अहमद का बेटा असद…

UPTAK
follow google news

आखिर जिसकी आशंका जताई जा रही थी वहीं हुआ. उमेश पाल शूटआउट में शामिल होने के आरोपी माफिया और बाहुबली अतीक अहमद का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर हो गया. असद के साथ शूटर मोहम्मद गुलाम भी मारा गया. यूपीएसटीएफ ने झांसी में असद और गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार थे. पुलिस ने इन दोनों पर 5-5 लाख का इनाम भी रखा हुआ था. पुलिस अतीक के बेटे असद और गुलाम की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. बताया जा रहा है कि असद और गुलाम एसटीएफ के आने से पहले ही फरार हो जाते थे और पुलिस की पकड़ में नहीं आते थे. मगर झांसी में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और पुलिस मुठभेड़ में दोनों मारे गए.  

अतीक का बेटा असद एनकाउंटर में मारा गया तो डिप्टी सीएम केशव मौर्य किसे देने लगे बधाई, जानें

एसटीएफ ऐसे पहुंची असद तक

मिली जानकारी के मुताबिक, उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद और गुलाम बाइक पर बैठ कर कानपुर पहुंचे थे. कानपुर पहुंचने के बाद असद और गुलाम बस में बैठकर नोएडा पहुंचे. वहां पहले से ही इनके मददगार इनकी मदद के लिए तैयार खड़े थे. वहां मौजूद मददगारों ने असद और गुलाम को ऑटो में बैठाकर दिल्ली के संगम विहार पहुंचाया.

दिल्ली में 15 दिन रुके रहे असद और गुलाम

मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम दिल्ली में करीब 15 दिन ठहरे. दिल्ली के बाद असद और गुलाम अजमेर गए. जांच में सामने आया है कि अजमेर में भी दोनों कुछ दिन ठहरे.

फिर पहुंचे झांसी और हो गया एनकाउंटर

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अजमेर के बाद असद और शूटर गुलाम झांसी पहुंचे. झांसी में अतीक अहमद के करीबी से इन्होंने मुलाकात की और इन दोनों को पनाह मिली. जांच के दौरान यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी झांसी में अतीक के कई मददगार हैं. पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि जब अतीक को साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा था, उस दौरान झांसी में जब अतीक क काफिला गुजरा उस दौरान अतीक के करीबी भी काफिले में शामिल हुए थे. इस दौरान पुलिस ने झांसी से अतीक के 2 मददगारों को हिरासत में लिया. और आज अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर किया गया.

(संतोष शर्मा के इनपुट के साथ)

    follow whatsapp