उत्तर प्रदेश के औरेया जिले से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां पुलिस स्टेशन में ही दो महिलाएं एक-दूसरे से भिड़ गईं. मारपीट के दौरान एक-दूसरे के बाल खींचने से लेकर थप्पड़ भी बरसाए. हैरान की बात ये है कि इस दौरान पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे. पुलिस स्टेशन परिसर में इन दोनों महिलाओं के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, यूपीतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ADVERTISEMENT
मामला बिधूना कोतवाली का है. यहां पर पति-पत्नी में पहले से ही विवाद चल रहा था. इस विवाद के चलते पत्नी अपने बेटे को मायके लेकर चली गई थी. कुछ दिन बाद उसका पति बेटे को अपने साथ ले आया. इस बात से खफा पत्नी अपनी मां के साथ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंच गई.
महिला ने पुलिस वालों को पूरी बात बताई तो पुलिस ने उसके पति को थाने पर बुलाया. पति के साथ महिला की सास भी थाने पहुंच गई. दोनों आमने-सामने हुए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई. पुलिसकर्मियों ने बड़ी मशक्कत से दोनों को एक-दूसरे से अलग कराया.
इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की और दोनों पक्षी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है.
डिप्टी एसपी महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली के गेट पर दोनों पक्षों की महिलाओं में मारपीट हो गई. महिला पुलिस द्वारा बड़ी मुश्किल से दोनों को अलग कराया गया. दोनों पक्षों की तहरीर पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही.
ADVERTISEMENT