औरैया: भैंस-बकरियों के साथ शिकायत करने थाने पहुंची महिला, ससुराल पक्ष पर लगाया ये आरोप

सूर्या शर्मा

• 03:45 PM • 17 Dec 2022

औरैया जिले में एक महिला भैंस और बकरी को लेकर थाने में पहुंच गई. यह नजारा देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. महिला ने बताया…

UPTAK
follow google news

औरैया जिले में एक महिला भैंस और बकरी को लेकर थाने में पहुंच गई. यह नजारा देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. महिला ने बताया कि मायके से मिली इन भैंस और बकरियों को ससुराल वाले पसंद नहीं करते और आए दिन मुझे पीटते हैं. अब उन्होंने मुझे और जानवरों को घर से निकाल दिया है.

यह भी पढ़ें...

यहां लड़ाई झगड़े में भैंस को भी वापस कर दिया गया. जब महिला को कुछ समझ नहीं आया तो वो सीधे जानवरों के साथ ही कोतवाली पहुंच गई और जमकर हंगामा खड़ा दिया. वहीं पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं औरैया के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि एक महिला अपने मवेशियों को लेकर कोतवाली आई थी, जिससे तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है.

औरैया: अपनी पुलिसिंग को देखने भेष बदलकर निकलीं SP, फिर हुआ फिल्मी स्टाइल में ये सब, जानें

    follow whatsapp